रेवाड़ी, 22 मई। लॉकडाउन के दौरान पिछले दो माह से बंद पड़ी बारबर की दुकानों को खोलने के लिए सैन समाज ने उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें सैन समाज ने अन्य प्रतिष्ठानों की तरह बारबार शॉप खोलने की भी अनुमति देने की मांग की है।
सैन समाज बोलनी के सुरेश कुमार सैन, ब्रह्मप्रकाश सैन, हरीश कुमार, धर्मेेन्द्र, सुरेन्द्र, सुनील, मनोज, संजय, नरेश कुमार, अनिल आदि ने कहा कि प्रशासन ने लॉकडाउन-3 व 4 में अनेक दुकानें खोलने के आदेश दे दिये हैं।
लेकिन बारबर की शॉप नहीं खोली गई। उन्होंने कहा कि नाई समाज गरीब तबके के लोग होते हैं और बारबर की शॉप से ही उनका घर चलता है। दो माह के लॉकडाउन ने उनकी आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह खराब कर दी है। अखिल भारतीय सेन समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पूजा सैन ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार अन्य प्रतिष्ठानों को खोला गया है, उसी प्रकार बारबर शॉप को भी खोलने के आदेश जल्द दिये जाए।