-वाहन चालकों व आमजन को वन वे रूट पर चलने के लिए किया जागरूक
रेवाडी: जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए चलाए जा रहे वन वे ट्रैफिक परीक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा संगठन(आरएसओ) व यातायात पुलिस की टीम ने मिलकर शहर के सर्कुलर रोड पर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान आरएसओ संघठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने यातायात पुलिस के कर्मचारियों के साथ मिलकर हाथों में होर्डिंग लेकर सर्कुलर रोड पर आम जन को वन वे रूट के निर्देशों व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर आरएसओ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश वशिष्ठ ने कहा की पुलिस व प्रशासन द्वारा शहर को जाम से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे वन वे परीक्षण के दौरान आमजन अपना सहयोग करे। वाहन चालक अपने वाहन को निर्धारित रूट पर चलाए। निर्धारित पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करें।
नियमों की करे पालना: यातायात के नियमो का पालन करें। वन वे रूट को छोड़कर गलत दिशा से अपने वाहन निकालने का प्रयास ना करे। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।
ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर सिटी ट्रैफिक इंचार्ज उपनिरीक्षक बहादुर सिंह, प्रधान सिपाही धर्मपाल, आरएसओ लोकेश गोयल, संजय मनचंदा, बृजेश अग्रवाल, भारत भूषण, हेमन्त राठी, अनमोल गुप्ता, दीपक सैनी, यशपाल शर्मा एडवोकेट, राजेश कुमार भगत आदि आरएसओ संगठन के कार्यकर्ता व यातायात पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
—
PARVEEN KUMAR