Safety Alert: तेल रिफाईनरीज पर मिली आंतकवादी धमकी, जिले में चलाया सरचिंग अभियान

रेवाडी: सुनील चौहान। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को तेल रिफाइनरीज पर मिली आतंकवादी धमकी के मद्देनजर सुरक्षा व्यस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने जिला रेवाड़ी की सुरक्षा एजेंसियों के इन्चार्जों व तेल रिफाइनरीज के प्रबंधकों की बैठक ली तथा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी अभिषेक जोरवाल भा.पु.से ने जिला रेवाड़ी पुलिस की सुरक्षा एजेंसियों के इन्चार्जों को निर्देश दिए कि वे तेल रिफाईनरिज के साथ लगने वाले रास्तों पर अधिक से अधिक नाके व गस्त लगाएं। किसी विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बोम डिस्पोसल टीम तेल रिफाइनरिज के आस-पास गहनता से सर्चिंग करें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक महोदय ने तेल रिफाइनरीज के प्रबंधकों को भी तेल रिफाइनरीज के अंदर लगे निजी सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने तथा शिफ्ट लगाकर उनकी ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित करें कि रिफाइनरीज के अंदर लगे कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं या नही। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु रिफाइनरीज के आसपास मिलती है तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें।

alaert 2

 

बैठक में उप-पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री अमित भाटिया ह.पु.से., इंडियन आयल रेवाड़ी के डीजीएम(टी) श्री सदानंद मिश्रा, आईओसीएल रेवाड़ी के प्रबंधक श्री रवि मीणा, बीपीसीएल के मुख्य प्रबंधक श्री कँवल के दिवाकर, एचपीसीएल रेवाड़ी के मुख्य इंस्टालेशन प्रबंधक श्री महेन्द्र सिंह, रिलाइंस इंडसट्रीज के टर्मिनल प्रबंधक श्री संतोष, सुरक्षा निरीक्षक जिला रेवाड़ी पुलिस श्री नरेन्द्र सिंह, सीआईडी रेवाड़ी के प्रबंधक नवीन कुमार व बोम डिस्पोसल टीम के इंचार्ज कँवर सिंह आदि उपस्थित थे। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के दिशानिर्देशानुसार जिला रेवाड़ी पुलिस, सीआईडी व बोम डिस्पोसल टीम द्वारा सयुंक्त अभियान चलाकर करनावास स्थित टर्मिनल डिपो(तेल डिपो) पर गहनता से सर्चिंग व कोम्बिंग की गई।