Russia Ukraine Ceasefire: रूस ने मानी पीएम मोदी की मांग, यूक्रेन से छात्रों को निकालने के लिए सीजफायर का ऐलान

युक्रेन: रूस ने यूक्रेन  (ukrine) के युद्धग्रस्‍त इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए दो जगह सीजफायर (Ceasefire In Ukraine Russia Announcement) और ग्रीन कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया गया

Bhagalpur Bomb Blast: कोयले की आड में लीलावती करती थी बारूद का अवैध कारोबार, लील ली 14 जिंदगियां,

फिलहाल मारियोपोल और वोल्‍वोनोखा शहरो में यह लागू होगा। भारतीयों को निकालने की दिशा में अब यह बहुत ही महत्‍वपूर्ण कदम है। यह सीजफायर भारतीय समयानुसार 11.30 बजे से लागू हो गया है। हालांकि इन दोनों ही इलाकों में भारतीयों की संख्‍या बहुत कम है, फिर भी शांति की दिशा में बढ़‍िया कदम है।

माना जा रहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच दूसरी दौर की बातचीत के बाद इस कॉरिडोर को बनाने पर सहमति बनी है। रूस ने ऐलान किया है कि यह सीजफायर 11.30 बजे से शुरू होगा जो मानवीय आधार पर किया गया है ताकि आम नागरिकों को निकलने का मौका दिया जा सके।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, ‘आज 5 मार्च को मास्‍को के समयानुसार 10 बजे सुबह से रूसी पक्ष एक सीजफायर करने जा रहा है। रूस मारियोपोल और वोल्‍वोनोखा में मानवीय कॉरिडोर खोलने जा रहा है।’
Forcible Conversions Bill in Haryana : जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए विधानसभा में किया बिल पेश, विरोध के बाद कांग्रेस विधायक निलंबित
यूक्रेन ने 3,700 भारतीय नागरिकों को बंधक बनाकर रखा: रूस
रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस मानवीय कॉरिडोर और सीजफायर पर यूक्रेन के पक्ष ने भी सहमति जताई है। इससे पहले रूस ने यूक्रेन के नागरिकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने विभिन्न शहरों में 3,700 से अधिक भारतीय नागरिकों को जबरन बंधक बनाकर रखा है। रूस ने यह भी कहा कि उसकी सेना विदेशी नागरिकों की शांतिपूर्ण निकासी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
खाटू श्याम भक्तो के लिए लगाया सेवा शिविर

रूसी स्थायी प्रतिनिधि वासिली नेबेंजिया ने कहा कि यूक्रेन में कट्टरपंथियों और चरमपंथियों को पश्चिमी देशों का संरक्षण हासिल है। उन्होंने कहा, ‘यूक्रेनी राष्ट्रवादियों द्वारा जबरन बंधक बनाए जा रहे विदेशी नागरिकों की संख्या चौंकाने वाली है। खारकीव में भारत के 3,189 नागरिक, वियतनाम के 2,700 नागरिक, चीन के 202 नागरिक इसमें शामिल हैं। सूमी में 576 भारतीय नागरिक, 101 घाना के नागरिक और 121 चीनी नागरिक शामिल हैं।’
Hero MotoCorp Vida: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्चिंग की नया ईवी ब्रांड विडा, जानिए क्यो होगी कीमत

भारत ने यूक्रेन और रूस से की थी सीजफायर की मांग
पीएम मोदी अब तक दो बार रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से इस संबंध में बातचीत कर चुके हैं। भारत ने यूक्रेन और रूस से मांग की थी कि वे हमारे नागरिकों को निकलने का मौका दें और सीजफायर का ऐलान करें। अभी भी बड़ी संख्‍या में भारतीय रूस से सटे यूक्रेन के इलाकों में फंसे हैं जहां उन्‍हें तत्‍काल मदद की जरूरत है।
बुढापा पेंशन धारको को राहत: नहीं कटेगी बुजुर्गों की पेंशन, अगर.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 4 केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, किरण रिजिजू, जनरल वीके सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचे हैं। ये मंत्री अलग-अलग देशों से भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी को सुनिश्चित कर रहे हैं।