Rajasthana news: प्रतिमा लगाने को लेकर दो जातियो में बबाल, जमकर हुई पत्थर बाजी, जाम व आगजनी

BHARATPUR
Rajasthan News, Best24News : भरतपुर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। ये बवाल रात को इतना बढ़ गया कि दंगे जैसे हालात लगने लगे। दो जातियो मे इस कदर बबाल मचाया कि जमकर हमंगा के साथ रोड व पुलिस पर भी पथराव किया।Rewari : बावल में टैंपो चालक पर चाकू से हमला बता दे कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर यहां नेता तरह-तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे यहां के एक चौराहे पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगवाएंगे। ऐसे हुआ विरोध: जैसे ही विधायक ने इसकी घोषण की तो जाट समाज ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। जाट समाज ने यहां भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की मांग की। वहीं आपस मे दो जातियो के बीच काफी बबाल हो गया। Accident at NH 48 Dharuhera: वाहन की चपेट मे आने से युवक की मौत, नहीं हुई पहचान यू किया काबू: दोनो पक्षो मे बढते बबाल को लेकर पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स मंगाकर हालात को काबू करने की को​शिश् कीं कई घंटे मश्क्कत के बाद उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए उसे आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस ने लिए काफी संघर्ष करना पडा।