RTA Rewari: 34 डंपर व 5 बस जब्त, 21 लाख लगाया जुर्माना

BREAKING NEWS
रेवाडी: लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर प्रशासन ने ओवरलोड वाहनो की धरपकड शुरू कर दी है. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की (RTA)टीम ने शनिवार की रात को बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली.जयपुर राजमार्ग सहित अलग.अलग स्थानों से 34 ओवरलोड डंपर व 5 बसो को जब्त करते 21 लाख रूपए जुर्माना लगाया है.Bus stand Rewari पर छात्र को चाकू से गोद कर हत्या करने वाला काबू
34 ओवरलोड डंपर व 5 बस जब्त
टीम ने लगातार 14 घंटे तक दिल्ली.जयपुर राजमार्ग रेवाड़ी.जैसलमेर और अन्य स्थानों पर अचानक नाकाबंदी करके इन ओवरलोड डंपरों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली.जयपुर राजमार्ग सहित अन्य स्थानों से 34 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा गया है.Harley Davidson की ये बाइक होगी लॉच, जानिए कीमत व फीचर्स
21 लाख रूपए जुर्माना लगाया
अवैध रूप से संचालित 5 निजी बसों को भी पकड़ा गया है. प्राधिकरण के एमवीओ द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि आरटीए सचिव गजेंद्र शर्मा के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की टीमों का गठन करके शनिवार की रात को बड़े स्तर पर यह कार्रवाई की गई. इन सभी वाहनों पर 21 लाख 66 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.