Royal Enfield Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) बाइक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। बाइक में क्या खास होगा यह सबकुछ मार्कट में आ चुका है। अब देखना यह है कि यह बाइक कितना ग्राहकों को पंसद आएगी।
बता दे कि कंपनी हिमालयन 450 बाइक को 1 नवंबर, 2023 के दिन लॉन्च करेगी। इसके कुद दिन बाद ही रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मार्कट में आने की उम्मीद है।
Royal Enfield Shotgun 650 की महत्वपूर्ण जानकारिया
इंजन पावर 648 cc
इंजन के प्रकार 4 Stroke, Air-Oil Cooled, SOHC Engine
अधिकतम शक्ति 47.65 PS @ 7250 rpm
अधिकतम टोर्क 52 Nm @ 5250 rpm
फ्रंट ब्रेक डिस्क
रियर ब्रेक डिस्क
बॉडी के प्रकार रेसिंग बाइक
इसमें बेहतर रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस बाइक 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा। जिसकी क्षमता ज्यादा पावर और टॉर्क बनाने की होगी।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 नए सुपर मीटियर 650 के जैसे प्लेटफॉर्म पर ही आधारित होगी। वहीं होमोलोगेशन दस्तावेज़ की माने तो शॉटगन 650, सुपर मीटियर 650 की तुलना में 90 mm कम लंबी और 70 mm कम चौड़ी होने वाली है। वहीं इसका व्हीलबेस भी 1,465 मिमी रखा गया है।Rewari: धारूहेड़ा सेक्टर चार में रात को दो गेट रहेंगे बंद
हालांकि सुपर मीटियर 650 की तुलना में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) 50mm ज्यादा ऊँची होगी। शॉटगन को कंपनी एक स्ट्रीट बाइक के रूप में पेश करने वाली है। मीटियर 650 में मिलने वाले 740 मिमी ऊँची सीट की तुलना में शॉटगन 650 की सीट ज्यादा ऊँची हो सकती है।
हिमालयन होगी दीवाली से पहल लॉच
कंपनी हिमालयन 450 बाइक को 1 नवंबर, 2023 के दिन लॉन्च करेगी। कई रिपोर्ट्स की माने तो अपनी इस नई एडवेंचर बाइक में कंपनी एकदम नया 451.65cc लिक्विड-कूल्ड इंजन देने वाली है। जो 40PS का मैक्सिमम पॉवर और 40 से 45Nm का पीक टॉर्क बनाएगा।
। बाजार में आने के बाद यह कावासाकी जेड650आरएस, कावासाकी निंजा 650, होंडा सीबी 650आर और ट्रायंफ ट्राइडेंट 660 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।