Rewari: गौ रक्षादल धारूहेड़ा के प्रभारी बने रोहित यादव
धारूहेड़ा: नंदू गौशाला वेलयफेयर समिति में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर हरियाणा गौ रक्षादल के प्रधान आचार्य आजाद सिंह महाराज मोजूद रहे। हरियाणा प्रधान की ओर से नंदू गौशाला वेलयफेयर के प्रधान रोहित यादव को धारूहेड़ा ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
EPFO Higher Pension: फिर बढ़ाई हायर पेंशन का विकल्प चुनने की तिथि, अब इस तिथि तक कर सकते है अप्लाई
आचार्य आजाद सिंह महाराज ने कहा कि गौकशी का खेल खत्म नहीं हो रहा है। इसके लिए हम सभी को एकजूट होकर आगे आना होगा। तेजी से बढ रहे गौकशी को लेकर अगर हम एकजूट नही हुए वह दिन दूर नही कि हमारी गोशाता का नामो निशान ही मिट जाएगा। गोमाता को बचाने के लिए सभी को मिलकर मुहिम चलानी होगी।Bhiwadi: फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग
भारत की आत्मा भारत की संस्कृति है और भारत की संस्कृति का आधार गाय ही हर वर्ग का अनुष्ठान और हर यज्ञ का अनुष्ठान गौमाता पर ही केंद्रित रहता है। गाय की महत्ता पर कितने ही शास्त्र लिखे जा चुके है और कितने ही शास्त्रों का निर्माण भविष्य करेगा तो भी गौ की महत्ता की सम्पूर्णता उल्लेखित न हो सकेगी।
Murder: महिला टीचर ने प्रेमी टीचर के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
क्योंकि अगणित गुण, अगणित लाभ और अगणित भावों का लहलहाता हुआ समुद्र है गाय। रोहित यादव ने बताया कि धारूहेड़ा में गोरक्षक दल की एक टीम बनाई जाएगी ताकि गौ तस्करो को पकडवाने में पुलिस का सहयोग किया जा सके।