Rewari news: खरखडा कालेज स्पोर्ट मीट: लडको में रोहित व लडकिया मे बेस्ट एथलेथेटिक बनी प्रीति
धारूहेडा: खरखडा स्थित राजकीय महाविद्यालय मे दसवी स्पोर्ट मीट का आयोजन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज प्राचार्या डा शर्मिला यादव ने रिबन काट कर किया। उन्होंने कहा शिक्षा के साथ खेल कूद प्रतियोगिताओ मे भाग लेना बहुत जरूरी है।NCR News: गोतस्करो में ‘खोफ’, NCR में गोरक्षको की बना दी ‘फौज’, जानिए कौन ‘मोनू मानेसर’
खेलो से न केवल शरीर बलिष्ठ बनता है, वहीं मानसिक मनोबल भी बढता है। इस मौके पर खेल निदेशक डा हरि प्रकाश ने बताया कि हर साल कॉलेज मे प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। बीए तृतीय साल के रोहित कुमार को लडको में बेस्ट एथलिस्ट व बीए तृतीय साल प्रीति को लडकिया में बेस्ट एथलिस्ट बनी। लोंग जंप में रोहित, साहिल व गोविंदा, ट्रीपल जंप में मनीक्षी, याशी व प्रियंका विजेता बनी।
800 मीटर रेस में उदय, गोविंद व लक्की तथा 1660 मीटर में नितिन, गोविंद व अभय ने जीत दर्ज करवाई। शोटपुट में लडको मे नीरज, हिमांशु व सचिन तथा लडकियो में प्रीति, अनिता व मीनाक्षी तथा डिसकस थ्रा में अनिता, प्रीति व यंशिका तथा लडको में सचिन, हिमांश व रोहित ने टॅापर बने।
Rajasthan news: 76.42 करोड़ रुपए खर्च, नो साल बीतने के बाजवूद नही बुझी प्यास
खिलाडियो को प्राचार्य की ओर से स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा दयावती, सिधाशुं, डा मुकेश यादव, डा सुशीला, दीपक, ज्योति, सतेंद्र चौहान, सुशीला लांबा, एकता रानी आदि मौजूद रहे।