हरियाणा के रेवाड़ी एम्स शिलान्यास का रास्ता साफ, इतने करोड से होगा निर्माण

AIIMS

रेवाड़ी: शिलान्यास को लेकर कई महीनो से विवादा में रहे गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स निर्माण के शिलान्यास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। कंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के प्रयास से निर्माण हेतु एक कंपनी का 1231 करोड़ रुपये का टेंडर स्वीकृत कर लिया है।राजस्थान में राज्यपाल ने 22 मंत्रियों को दिलाई शपथ, जानिए किस किस को क्या​ मिला ?

बता दे कि एम्स निर्माण की मांग को लेकर कुंउ मनेठी की एम्स सघंर्ष समति पिछले तीन माह से धरना पद्रशर्न कर रही है। एक्स शिलान्यास का मुदृदा विधानसभा मे उठाया जा चुका है। पहले टेंडर केंसिल हो चुका है, इतना ही बार शिलान्यास को तारिख पर ​तारिख दी जा रही थी।AIIMS LATTER

एक्स बनाने का रास्ता साफ: केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एम्स के शिलान्यास का रास्ता साफ हो गया है। इसके निर्माण हेतु 1231 करोड़ रुपये का टेंडर लार्सन एंड टूब्रो लि. कंपनी का स्वीकार कर लिया गया है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होगा।राजस्थान से चोरी हुई बाइक को धारूहेड़ा में बचने से पहले दबोचे

एम्स के शिलान्यास को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जमकर राजनीति की जा रही है। विपक्ष के नेताओं ने इसे राजनीति मुद्दा बनाया हुआ है और कुछ ग्रामीण एम्स संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 3 महीने से धरना दे रहे हैं।