हरियाणा के इस शहर में बनेगा रिंग रोड, 10 गांवो को होगा फायदा

HIGHWAY
हरियाणा: हरियाणा में सडको का जाल बिछाया जा रहा है। हरियाणा के जींद जिले को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की एक पायलेट प्रजोक्ट बनाया जा रहा है। इस प्रोजक्टस से 10 गांवो के लोगो का जाम से राहत मिलेगी। इतना ही शहर मे वाहनो का दबाब भी कम हो जाएगा।Indian Railway Train: होली से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को झटका, इस रूट की ट्रेने रद्द, यहां देखिए सूची जींद जिले में रिंग रोड बनाने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि DPR बनकर तैयार हो चुकी है। नरवाना रोड़ से रोहतक रोड में मिलने वाला यह रिंग रोड़ शहर के साथ लगते करीब 10 गांवों से होकर गुजरेगौ Rewari News: हाइवे पर मिली लाश, पास में पड़ा मिला मोबाइल, नहीं हुई शिनाख्त शहर से निकलने वाली सभी प्रमुख सड़कों को इस रिंग रोड से जोड़ा जाएगा ताकि वाहन चालकों को शहर में प्रवेश करने की नौबत ही न आए और बाहर से ही वो किसी हाइवे पर चढ़ सकें. इस रिंग रोड के निर्माण से जाम की भयंकर समस्या से जूझने वाले जींद शहर को बड़ी राहत मिलेगी. इस गांवो से गुजरेगा मार्ग जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। डीपीआर को अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा और वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसका फाइनल एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। इसके बाद, टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। नरवाना रोड से शुरू होने वाला यह रिंग रोड शहर के साथ लगते जुलानी, राजपुरा, ईक्कस, किनाना समेत करीब 10 गांवों की सीमा से होकर गुजरेगा।

जानिए इससे क्या होंगे फायदे

  • वाहनों के रिंग रोड के जरिए बाहर से निकलने पर शहर को जाम के झंझट का स्थाई समाधान मिलेगा.
  • शहर में विकास रफ्तार पकड़ेगा और रोजगार के नए अवसर बनेंगे.
  • एक सड़क से दूसरी सड़क पर जाने के लिए वाहनों को शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • कैथल, बरवाला व हांसी, भिवानी तथा रोहतक रोड तक सभी मार्ग शहर से बाहर ही आपस में जुड़ जाएंगे.
शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिढ्ढा ने बताया कि रिंग रोड की डीपीआर तैयार हो चुकी है. इस रिंग रोड के निर्माण से शहर के व्यस्ततम क्षेत्र पटियाला चौक, सब्जी मंडी, रानी तालाब आदि जगहों पर जाम की भीषण समस्या से निजात मिलेगी क्योंकि भिवानी, हांसी, बरवाला रोड की तरफ जाने वाले वाहन रिंग रोड से निकल जाएंगे और उन्हें शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.