REWARI: खरखडा कॉलेज मे महेंदी प्रतियोगिता आयोजित, छात्रा अर्पिता ने बाजी मारी

KD COLL
धारूहेड़ा: राजकीय महाविद्यालय खरखडा में ‘महिला प्रकोष्ठ करवाचौथ’ पर महेंदी प्रतियोगीता का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ.अर्चना सुट्टा ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि कर्वाचोथ पर्व महिलाओं के लिए के लिए बड़ा महत्व रखता है।हरियाणा सरकार ने समाज कल्याण के एक नए युग का किया सूत्रपात: डा सतीश खोला महिलाएं इस पर्व पर सोलह श्रंगार में मेहंदी लगाने को वरियत रखती है अतः प्रत्येक छात्रा को ये हुनर जरुर आना चाहिए । महेंदी प्रतियोगिता में बी.कॉम तृतीय की अर्पिता प्रथम ,बी. कॉम द्वितीय की हर्षिता स्थान दूसरे स्थान पर तथा बीए प्रथम की स्नेहा तृतीय स्थान पर रही। धारूहेडा से नंदरामपुरबास को जोडने वाली सडक की हालत बदहाल, भाजपा के विकास कार्यो की खुली पोल इस प्रतियोगीता में छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर भागेदारी निभाई। महाविद्यालय की प्रध्यापिकाओ ने भी इस का लुप्त उठाया। इस अवसर पर डॉ दयावती , डॉ सिधांशु , डॉ. सरिता , डॉ. राजश्री , डॉ. कविता डॉ. स्वीटी, डॉ. एकता , डॉ. शर्मीला आदि मोजूद रहे।