हरियाणा: रेवाड़ी नारनौल रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक युवक का शव पडा हुआ मिला।. आशंका है कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है।BJP का सराहनीय प्रयास: हरियाणाा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में बना दिया नबर वन: दीपेंद्र हुड्डा
फिलहाल मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में रखा गया है। जगह जगह थानो में फोटो शेयर की गई है।

नही हुई पहचान: रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी रेवाड़ी नारनौल रेलवे ट्रैक एक युवक का शव पडा हुआ है। मृतक की जेब चेक तो कोई साक्ष्य नहीं मिला। मृतक के शरीर पर पीली टीशर्ट व नील पेंट है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।Haryana Roadways के बेड़े में शामिल होगी इतनी नई बसें, बंद पडें रूट दोबारा होगे चालू: मूलचंद शर्मा
थानों में की फोटो शेयर: मृतक की पहचान नही हो पाई है। रेलवे पुलिस की ओर से सभी थानों में फोटो शेयर की गई ताकि पहचान हो सके। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में रखा गया है।

















