Kosli Crime: वारदात की फिराक में खडा युवक काबू, तलवार बरामद

KOSLI THANA

कोसली: अपराध अनुसंधान शाखा तीन ने सोमवार रात को अवैध तलवार के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान गाँव गुगोढ निवासी आनन्द के रूप में हुई है।Rewari: दो झोपड़ियों को लगाई आग, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरारBW0208DH07

सीआइए प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी आनंद तलवार लेकर गुगोढ़ बस अडडा पर खडा हुआ है। वह किसी वारदात करने की फिराक में है।

मौके पर पहुंची टीम ने उसे काबू करके जब तलाशी ली गई तो एक अवैध तलवार मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।