Haryana News: आकेड़ा में युवक ने लगाई फांसी, मची अफरा तफरी

SUICIDE

Haryana News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव आकेड़ा के नारायण विहार कोलोनी में शुक्रवार को बिहार के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया है। आत्महत्या क्यों कि इसके बार में अभी पता नहीं चल पाया है। फासी लगाने की सूचना से कालोनी में अफरा तफरी मच गई। (Suicide in Rewari)

सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि बिहार के जिला सिवान के गांव दलियालपुर के रहने वाला अजय आकेड़ा में रहता था। युवक ने अपने कमरे में शुक्रवार शाम को फांसी लगा दी। आस पास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं।

पुलिस ने बताया कि उनके परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पूरे मामले का पता चलेगा। फिलहाल पडोस् मे रहने वालों ने बताया कि उसकी नवंबर में शादी थी।

एफएसएल टीम पहुंची: आत्महत्या की सूचना पकार FSL टीम भी पहुंचे। टीम ने मौका मुआवना किया कि ये फांसी लगाई गई या फिर किसी ओर इसे मारकर लटका दिया हैं। जांच अधिकारी एएसआई महिपाल ने बताया बिहार में स्वजनों को सूचना दी गई हैं उनके आने के बाद ही पूरे मामले का पता चलेगा। फिलहाल शव को रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया गया है।