हरियाणा के 9 जिलों में येलो अलर्ट, इस शहर में हुई झमाझम बारिश

BARISH

हरियाणा: प्रदेश में बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने 9 जिलो में तीन दिन का अलर्ट किया है। वहीं अंबाला में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है।Haryana: नूंह हिंसा में घायल हुए लोगों से केंद्रीय राज्यमंत्री ने की मुलाकात

डके पानी से भरी लबालब: शुक्रवार को मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें और कालोनियों पानी से लबालब हो गई है। मौसम विभाग का कहना है बारिश आगे भी होगी।

BARISH

इन जिलो में अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार अंबाला, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत और जींद में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की मौसम विभाग ने आशंका जताई है। इतना ही 9 जिलो येलो अलर्ट किया है।INSTAGRAM की एक पोस्ट पर मिलते है 12 करोड, जानिए कौन है वह शक्स

गर्मी से राहत, आई फ्लू तेजी से बढा
कई जगह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है। लेकिन उमस के कारण आई फ्लू तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे 500 से अधिक नए केस आए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या 7200 तक पहुंच गई है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan