Missing: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बा स्थित लाइफ लोग कंपनी में ड्यूटी पर गया एक श्रमिक अचानक गायब हो गया हैं। पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन सुराग नही लग पाया है।
थाना सेक्टर छह पुलिस का दी शिकायत में भरतपुर के गांवमजाजपुर के रहने वाजे लालाराम ने बताया कि वह तथ उसका भाई मानू लाईफ लोग कंपनी में कार्यरत है। उसका भाई मानू 20 सिंतबर को कंपनी में सुबह ड्यूटी गया था।Missing

वह शाम तक जब घर नही पहुंचा तो उसकी तलाश की। फिलहाल उसका मोबाइल बंद आ रहा है। अचानक श्रमिक के गायब होने से घर में अफरा तफरी मची हुई है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Missing
















