रेवाड़ी में वकीलों का वर्क सस्पेंड आज

REWARI COURT

रेवाडी: रेवाडी में अधिवक्ताओ की ओर वर्क सस्पेंड का आह्वान किया है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर दिल्ली की वकीलों के समर्थन में रेवाड़ी की वकीलों ने भी बुधवार 5 अप्रैल को वर्क सस्पेंड रख गया है।Haryana: केंद्रीय मंत्री को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला आसाम राईफल का जवान काबू

जिला बार एसोसिएशन के सचिव सुखराम ने कहा कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए राजस्थान के सभी वकीलों ने मजबूती और मेहनत के साथ पहल की थी, जिसका नतीजा सभी के सामने है।REC Recruitment 2023: बीटेक कर चुके विद्यार्थियो के लिए नौकरी का सुनहेरा मौका

दिल्ली में भी वकील वीरेंद्र कुमार की निर्मम हत्या के बाद वहां एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं। दिल्ली में 5 अप्रैल को वर्क सस्पेंड भी रखा जाएगा। इसके समर्थन में रेवाडी मे भी वर्क सस्पेंड का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता एकता का परिचय देकर कार्य स्थगित रखें।