मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

क्या बाबा को टक्कर दे पाएगा इमरान खान, तिजारा में हुई आतिशबाजी , जानिए क्या है कांग्रेस का दाव

On: October 31, 2023 9:51 PM
Follow Us:

तिजारा: तिजारा विधानसभा की सीट होट सीट बनती नजर आ रही है। कांग्रेस ने बाबा को टक्कर देने के लिए विशेष समुदास ये जुडे बसपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री इमरान खान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इमरान खान लंबे समय से बसपा के प्रदेश महामंत्री रहे और इन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा से ही अलवर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।Avon E Lite: ये है देश की सबसे सस्ती स्कूटी, कीमत सिर्फ 28 हजार ?

तिजारा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी आज चौथी लिस्ट जारी कर दी है। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार कांग्रेस ने तिजारा विधानसभा में अपना प्रत्याशी उतार दिया है।

जानिए कहां के  है इमरान खान: इमरान खान भिवाड़ी के खिदरपुर के रहने वाले हैं और इनका सिविल कांट्रेक्टर का बड़ा काम है। साथ ही लंबे समय से समाज सेवा में भी भूमिका निभाते आ रहे हैं।Aapki Beti Hamari Beti Yojana: इस योजना में आपकी बेटी को मिलेगी इतने रूपए, मनोहर लाल ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें  Ram Rahim ने जेल से लिखी चिट्ठी, बोला- हम ही गुरु थे, हैं और हम ही रहेंगे

ठिकानो पर पडी थी रेड‘ हाल ही में 6 महीने पहले ही उनके घर कार्यालय सहित अनेक व्यावसायिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड भी पड़ी थी।

 

तिजारा में हुई आतिशबाजी: इमरान खान को टिकट मिलने से कांग्रेसियों में काफी जोश है। टिकट​ मिलने को लेकर अतिशबाजी करके खुशी मनाई जा रही है। कार्यकर्ताओ का कहना है बाबा की हवा फुस होने वाली है। बाबा के भाजपा के बागी ही ले डूबेंगे।

बाबा बालकदास: अलवर से सांसद रहे बालक दास किसी परिचय का मोहताज नही है। बताया जा रहा है कांग्रेस इस सीट पर कुछ अलग तरीके से बाबा को पटकनी लगाने का प्रयास कर रही है। अलग समुदाय से टिकटो पर कबजो करे भाजपा को झटका देना चाह रही है ।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: ऑनलाइन टास्क के नाम पर 3.54 लाख की साइबर ठगी, गिरोह से जुडे दो ओर काबू

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now