मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: मां ने बेटा बेटी के साथ क्यों उठाया आत्मघाती कदम, Rewari पुलिस स्तब्ध

On: April 3, 2024 7:15 AM
Follow Us:

पोती ने कहा, दादी हमने जहर खा लिया, जब तक बहुत देर हो चुकी थी
अमित मौत के पीछे सवाल छोड़ गया था, पत्नी कहती थी हम भी चले जाएंगे
Rewari :  पहले पति की मौत, बाद में पत्नी ने अपने बेटा व बेटी के साथ खाया जहर….अनिल कुमारी के पति अमित ने भी तीन माह पहले जनवरी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अमित अपनी मौत के पीछे कई सवाल छोड़ गया था, लेकिन अनिल अकसर लोगों से कहा करती थी कि एक दिन हम भी दुनिया से चले जाएंगे।

 

tularam

शहर की राव तुलाराम विहार कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से हर कोई स्तब्ध है। बेटा ऋषभ और बेटी स्वीटी संग जहर निगलकर खुदकुशी करने वाली

पोती ने कहा, दादी हमने जहर खा लिया है
घटना के वक्त अनिल कुमारी की सास कृष्णा देवी सामान लेने बाजार गई थी। जब वह घर लौटी तो देखा तीनों उल्टियां कर रहे थे। स्वीटी ने कृष्णा से कहा, दादी हमने जहर खा लिया है। दादी के शोर मचाते ही आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तीनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें  National Athletics Grand Prix 3: रेवाडी की रूबीना यादव ने लहराया परचम, जीता रजत

चिकित्सकों ने अनिल और स्वीटी को मृत घोषित कर दिया। ऋषभ को गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर किया था। देर रात ऋषभ ने भी दम तोड़ दिया।

SUICIDE 3

रोहतक के गांव मायना निवासी आजाद सिंह ने बताया कि अमित उसके छोटे भाई का बेटा था। अमित की मां कृष्णा देवी रेवाड़ी के भांडोर में नर्स की नौकरी करती थी। वह पहले किराए पर रहती थी।

काफी साल पहले कृष्णा ने राव तुलाराम विहार में मकान बना लिया था। आजाद सिंह ने बताया कि उनके बेटे के पास कृष्णा का फोन आया था कि उसके बच्चों ने जहर निगल लिया है। इसके बाद आजाद सिंह रेवाड़ी पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए तीनों के शव रोहतक ले गए।

यह भी पढ़ें  Missing: धारूहेड़ा से राजस्थान गई महिला श्रमिक गायब

 

परिजनों और पड़ोसियों की मानें तो तीन माह पहले हुई अमित की मौत के बाद से पूरा परिवार बुरी तरह टूट चुका था। अमित की पत्नी अनिल कुमारी अकसर लोगों से कहा करती थी कि एक दिन हम भी दुनिया से चले जाएंगे।

सब लोग उसे समझाते थे कि इस तरह का कदम कभी मत उठाना। लेकिन, बीते दिन अनिल ने अपने बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठा लिया। अब परिवार में केवल बुजुर्ग सास कृष्णा देवी ही बची हैं। कृष्णा देवी की देखभाल करने वाला भी कोई नहीं रह गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana: आसान नहीं है भाजपा के राज में प्रदर्शन, क्या हश्न हुआ उठा लो चाहे इतिहास

3 माह पहले पति ने किया सुसाइड
परिवार के मुताबिक, अनिल कुमारी के पति अमित ने 6 जनवरी को घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अमित मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड होने के बाद गुरुग्राम में जॉब करता था। अमित की मौत के बाद से ही पूरा परिवार टूट चुका था। हालांकि अमित के सुसाइड करने के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।

पुलिस बोली- शव वारिसों को दिए, जांच जारी
​​​​​​​रेवाड़ी के रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश चंद ने बताया कि महिला अनिल कुमारी, स्वीटी और ऋृषभ तीनों के शव का दोपहर बाद पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है। फिलहाल परिजनों के बयान पर 174 की कार्रवाई की गई है। इस सुसाइड केस की बारीकी से जांच की जा रही है

 

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now