मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News: रेवाड़ी सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष को ACB ने क्यों दी धमकी ?

On: December 27, 2025 9:30 PM
Follow Us:

Breaking News: रेवाड़ी। शुक्रवार को नूंह एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रेवाड़ी ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिस पर छापा मारा और ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (BDPO) सौरभ उपाध्याय को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रेवाडी में एक बात तेजी से वायरल हो रही है कि रेवाडी सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष को ACB ने क्यों दी धमकी

ऑपरेशन के बाद, जब ACB टीम BDPO को सरकारी बोलेरो गाड़ी में लेकर जाने वाली थी, तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई। हालांकि, कुछ देर बाद मेन गेट पर खड़ी कार को हटा दिया गया और ACB टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में BDPO को लेकर चली गई। BDPO के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।Breaking News

यह भी पढ़ें  Haryana Roadways License: हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस कैसे बनाएं, जाने पूरा प्रोसेस

BDPO ने विकास कार्यों के लिए 50 लाख रुपये के बिल पास करने के बदले ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के पति रविंदर खोला से 10% कमीशन की मांग की थी। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे रविंदर खोला रिश्वत की पहली किस्त, 35,000 रुपये देने के लिए गढ़ी बोलनी रोड पर BDPO के ऑफिस पहुंचे।Breaking News

बडा सवाल: ब्लॉक समिति चेयरपर्सन ममता थी लेकिन बिल पास करवाने के लिए कार्यालय में हमेश उसके पति रविंदर खोला क्यों आते थे। यहां भी एक बडा सवाल उठ रहा है कि कहीं इस छापेमारी के पिछे कोई राजनीति तो नहीं है। लेकिन लोगो का यह भी कहना है सरपंच सहित अनेक पदो पर महिलाए नियुक्त होने बावहूद उसने पति या फिर सुसर का कब्जा बना हुआ है। यहां सवाल यह है कि बिल पास करवाने के लिए चेयरपर्सन ममता क्यो नही आई। या​ फिर उसने ACB को शिकायत क्यों नही की।

यह भी पढ़ें  Haryana news: समस्याओं से परेशान M2K County Height RWA दी चेतावनी, सीएम दरबार पहुंचा मामला

जैसे ही रविंदर खोला ने रिश्वत के पैसे दिए, नूंह ACB इंचार्ज जाकिर हुसैन के नेतृत्व वाली टीम, ने ऑफिस पर छापा मारा और BDPO को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। BDPO की गिरफ्तारी से ऑफिस में हड़कंप मच गया। कई गांव के सरपंच ऑफिस में जमा हो गए।Breaking News

क्यो लगाई गेट के आगे कार, जानिए क्या था इरादा: बताया जा रहा है कुछ लोग बीडीपीओ टी से छुडवाया जाहते थे। बता दे कि यह कार सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष की थी। जब ACB टीम ने कार्रवाई की धमकी दी, तो कार को गेट से हटा दिया गया।Breaking News

यह भी पढ़ें  Rewari News: नशा मुक्त टीम ने डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे किया जागरूक

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now