AIIMS REWARI NEWS UPDATE: माजरा एम्स का उदघाटन कब होगा…. इसका जबाब किसी के पास नहीं है। हर दिन ब्यान बाजी की जा रही है। एक बार फिर ये मददा चर्चा में आ गया है। बार बार ब्यान बाजी की जा रही है, लेकिन आज तक शिलान्यास की तिथि तय नहीं हो पाई है?
Good News: इंतजार खत्म, अप्रेल में शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, सहित 8 रूट पर उडेगे विमान
CM के ओएसडी अभिमन्यु ने मंगलवार को माजरा एम्स जमीन का निरीक्षण करने के बाद लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। उनके दौरे से एम्स के शिलान्यास की आस जगी है। आठ साल के अंतराल में इस बड़े प्रोजेक्ट की राह में सिर्फ रोड़े ही बिछते नजर आए हैं। पहले जमीन को लेकर पेच फंसा, फिर टेंडर प्रक्रिया पूरी होने में समय लगा।
एम्स संघर्ष समिति का धरना
मनेठी स्थित पुरानी उप तहसील में एम्स संघर्ष समिति के चल रहे धरने ने माजरा एम्स के शिलान्यास करके निमार्ण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर अपना एक शतक पूरा कर लिया है। धरने की अध्यक्षता प्रधान श्योताज सिंह ने की। मंगलवार को धरने पर सेक्टर-3 रेवाड़ी की नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने एम्स संघर्ष समिति को धरने पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया।Rewari: मोनू दलाल ने की सीए परीक्षा उर्तीण
बता दें कि काफी सियासी उठापटक के बाद माजरा एम्स का टेंडर फाइनल हुआ है। एम्स का निर्माण एलएनटी कंपनी करेगी। निर्माण पर करीब 1231 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 22 महीने के अंदर निर्माण एजेंसी को कार्य पूरा करना होगा। 15 दिसंबर को एम्स निर्माण को लेकर हरियाणा विधानसभा में भी मुद्दा गूंजा था।
Breaking News: रेवाड़ी में इन गांवो में 16.92 करोड़ लागत से बनेगे जलघर, पानी की राशनिंग से मिलेगा छुटकारा
8 साल से फंसा है प्रोजेक्ट
आठ साल के अंतराल में इस बड़े प्रोजेक्ट की राह में सिर्फ रोड़े ही बिछते नजर आए हैं। पहले जमीन को लेकर पेच फंसा, फिर टेंडर प्रक्रिया पूरी होने में समय लगा। 3 माह पहले हुआ टेंडर कंपनी के तय मानक पूरे नहीं करने के कारण रद्द हो गया। हालांकि, एक बार फिर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जुलाई 2015 में आयोजित रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मनेठी गांव में एम्स बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए मनेठी की पंचायत की तरफ से 210 एकड़ से ज्यादा जमीन दी गई है।
Haryana news: क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक पूज्य तन सिंह जैसे भामाशाह विरले ही पैदा होते है
इस मौके पर वक्ताओं में कर्नल राजेंद्र सिंह, डॉक्टर एचडी यादव, बीर सिंह प्रधान बोहतवास अहीर, यशपाल प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर-3, सर्वसुख यादव, अशोक यादव रिटायर्ड प्रिंसिपल, ओमप्रकाश सैन, सेवानिवृत्त हेडमास्टर जितेंद्र कुमार शर्मा, जगदीश शर्मा पाड़ला, मास्टर लक्ष्मण सिंह, मास्टर दयानंद, सतप्रकाश गोयल, रामनिवास शर्मा भालखी, सतपाल सिंह यादव रिटायर्ड नायब तहसीलदार रहे।
















