Rewari: बिहारीपुर मेंं गेंहू की फसल जलकर राख

IMG 20230409 WA0119

रेवाडी: जिले के गांव बिहारीपुर मेंं शनिवार रात को गेंहू की फसल मे आग  (Fire at Wheat) लग गई। सूचना पाकर रेवाडी से फायर बिग्रेड  (Rewari fire News) मौके पर पहुंची ले​किन जब सब कुछ जल चुका थातीन हजार करोड के फ्रॉड करने वाला CMD राधेश्याम बन गया अध्यात्म गुरू

बता दे कि किसान रतन सिंह ने अपने खेत मे गेंहू की फसल काट  कर लगाई हुई थी। रात को उसे सूचना मिली कि गेंहू की फसल मे आग लगी हुई है। आस पास के लोगो ने फायर बिग्रेड को सूचना दी

IMG 20230409 WA0118
Rewari: बिहारीपुर मेंं गेंहू की फसल जलकर राख

सूचना पाकर रेवाडी से फायर बिग्रेह किसान के खेत मे पहुंची, लेकिन जब तक फसल जल चुकी थी। किसान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि वह एक गरीब किसान है और उसका खेतीबाड़ी के अतिरिक्त अन्य कोई आये का साधन भी नहींHaryana News: रेवाड़ी की ममता बनेगी HPSC की सदस्य, 10 अप्रैल को लेगी शपथ

आशंका है किसी ने फसल मे आग जानू बूझ कर लगाई है। आस पास कोई बिजली के तार भी नहीं है। ग्रामीणो ने मामले की जांच करवाने तथा किसान फसल जलने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।