मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Clean City धारूहेडा में आपका स्वागत है, जानिए कैसी है यहां की सफाई व्यवस्था

On: January 16, 2023 7:03 AM
Follow Us:

Clean City: क्लीन सीटी अवार्ड लेने वाले धारूहेडा शहर में आपका स्वागत है। देशभर सफाई के नाम पर वाह वाह लूटने वाले शहर की सफाई व्यवस्था से आपको अवगत करवाते है।

bhagat singh chock shochaly dhr
धारूहेडा: भगत सिंह चौक पर बने शोचालय की हालात बदहाल

लाखो रूपए खर्च, मगर हालत बदहाल: नपा की ओर से जन सुविधाओ के लिए लाखो रूपए खर्च किए जा रहे है, लेकिन देख रेख के अभाव में जन सुविधाए बदहाल पडी हुई है। नगरपालिका की ओर से तीन शोचालय बनाए हुए है, लेकिन तीनो की हालत बदहाल है। न तो नियमित सफाई हो रही है तथा न ही पानी की व्यवस्था है।

चौथे की तैयारी, इसकी सुध नही: नपा की ओर से शहीद भगत सिंह चौक, बिजली बोर्ड बास रोड व अनूसूचिज जाति धर्मशाला के पास तीन सार्वजनिक शोचालय बनाए हुए है। लेकिन तीनो की हालत बदहाल बनी हुई है। चौथा बनाने के लिए प्रस्ताव परित किया गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: हर दूसरे दिन हो रहा मांगो को लेकर प्रदर्शन... ये कैसी सरकार ?

 

लेकिन जनता इनकी बदाहाली से परेशान है। नपा की हाजिरी रिकोर्ड मे तीनो शोचालयो की सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई दिखाई जा रही है। लेकिन हकीकत कोसो दूर है। गंदगी से ऐसा लग रहा है कि कई महीनो से इनकी सफाई नही हुई है।

Toilet 2
धारूहेडा: अजा धर्मशाला के पास बने शोचालय की हालात बदहाल

शराबियो का बना ठहिया: टायलेट में देशी शराब के खाली पव्वे पडे हुए है। ऐसा लगता है यह शाम को शराबियो के शराब पीने को ठहिया बना हुआ है। ऐसे नरक मे क्या कोई टायलेट जा सकता है। सोचने वाले बात तो यह है बार बार लोगो की शिकायत को लेकर नपा प्रशासन की नींद नही टूटी है

यह भी पढ़ें  Rewari: धारूहेड़ा हरिनगर के राजकीय स्कूल में विद्यार्थियों को वितरित किए गर्म कपडे

टूटी पडी है पानी की पाइपे: दुकानदारो ने बताया कि यूरिन व हैड वाश के लिए लगाई पानी की नली टूटी पडी हुई है। ऐसे में नियमित सफाई नहीं होने से दिनभर दुर्गध आती रहती है। कई बार दुकानदार इन्हे ठीक करवाने व नियमित सफाई के लिए शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सफाई नहीं की जा रही है। शौचालय मे शराब की खाली बोतल व पव्वे पडे हुए है। ऐसा लगता है ये शराबियो के अडडे बने हुए है।

कागजो में हो रह सफाई: ऐसा नहीं है नपा के पास सफाई के लिए कोई कर्मचारियो की कमी है। सफाई के नाम पर हर दिन सामान के साथ कर्मचारियो की डयूटी भी लगाई हुई हैं। अब देखना यह है यहां पर कर्मचारी सफाई के लिए आते कब है। हालात तो ऐसी है कि पिछले छह से माह से कोई सफाई ही नही हुई हो।

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी में कोहरे का कहर: पुलिस कर्मी सहित दो की दर्दनाक मौत

दिया जाएगा टैंडर: शौचालय की पाईप व अन्य सामान को मेनटेन के लिए टैंडर दिया जाता है। फिलहाल टैंडर खत्म हो चुका है। हमारे सफाई कर्मचारी नियमित सफाई करते है। जो पानी की पाइप टूटी हुई है, उनको ठीक करवा दिया जाएगा।
विनय कुमार, सफाई निरीक्षक, धारूहेडा

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now