Weather Update: विकराल गर्मी के पूरे देश मेंं बुरा हाल हैं कई शहरो मे तापमान 51 पार हो चुका है। तेज गर्मी को सुकून देने वाली एक खबर सामने आई है।Meteorological Department ने बताया कि केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में जल्द ही अन्य राज्यों में भी Weather आने वाली है।
इस बार गर्मी अपना विकराल रूप दिखा रही है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप की वजह से लोग अब बीमार पड़ना शुरू हो गए हैं। हर किसी को अब बस इसी बात के इंतजार में है कि आखिर मौसम कब बदलगा और बारिश किस दिन से शुरू होगी।
इस बीच मौसम विभाग अनुमान लगाया है कि प्रदेश में Mousam का मिजाज जल्द ही बदल सकता है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 30 मई को ही केरल में मॉनसून आने की बात कही थी और ऐसा ही हुआ। वहा पर आज मानूसन आ चुका है। अब लोगों के मन में बस यही चाहत है Haryana- Delhi & NCR में कब मानूसन आएगा।
बता दें कि अभी दो दिन पहले मॉनसून की एंट्री को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की । बुधवार को कई जिलों मे बूंदा बूंदी भी हुई, लेकिन जेसा अनुमान था वैसी Barish नहीं हुई है। अब अगले दो तीन दिन में जल्द ही मानसून आनेे वाला है।