रेवाड़ी: मनमर्जी से नपा जमीन पर कूडा व मलबा डालने वालोंं की खैर नही है। रेवाड़ी में सोमवार को नगर परिषद की जमीन पर मलबा व कूडा डालने का वीडियो वायरल हो गया। जैसे ही नपा के पास फोटो पहुंची तो टीम ने ट्रेक्टर चालक को काबू करके उस पर 5 हजार का चालान किया है। लेकिन अब देखना यह है यह तरीका नपा कब तक अपनाता है।रेवाड़ी में नही थम रहा अवैध हथियारों का “खेल”
बता दे कि शहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा कूड़ा और मलबा नगर परिषद की जमीन पर डाल दिया। प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा बार बार इसी तरह मलबा डाला जा रहा था। इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जैसी ही वीडियो नपा अधिकारियो के पास पहुंचा तो टीम हकरत में आई।
कोनसीवास रोड स्थित जगराम पुलिया के पास नगर परिषद की काफी जमीन पड़ी हुई थी। इस जमीन पर आए दिन शहर का कूड़ा और जगह-जगह से एकत्रित किया हुआ मलबा डाला जा रहा था। सोमवार को भी कूडा व मलबा डाल दिया।Rewari : ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा महिलाओं के “घूंघट” में कैद ?
किया पांच हजार का चालान: DMC उदयभान ने तुरंत वीडियो वायरल होने पर नगर परिषद के CSI सुधीर की टीम को भेजा। टीम ने ट्रैक्टर को ट्रेस वीडियों के आधार टेक्टर चालक को काबू करके उस पर 5 हजार का जुर्माना लगा दिया है।