धारूहेडा: यहां सेक्टर छह हाऊसिंग बोर्ड स्थित परशुराम पार्क में समाजसेवी डीके शर्मा की ओर से मकर संक्रांति के पावन पर्व बुजुर्ग एवं जरूरतमंद को कम्बल व प्रसाद वितरण का किया।Haryana News: NH 48 पर मसानी बैराज के पास फिर लगा जाम..
वार्ड दो की पार्षद कमलेश शर्मा ने बताया कि जरूरमंदो की सहायता करना सबसे बडा पुण्य है। उन्होंने आमजन से अपनी पुणय कमाई का कुछ हिस्सा दान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई।
Rewari Crime: NH 48 साहबी बेराज पर पेड से लटका मिला शव, नहीं हुई पहचान
इस मौके पर बीके शर्मा, दीपक तिवारी,हरि मुहूर्त उपाध्याय, मुकेश अग्रवाल, कृष्णकांत पांडे, बाबूलाल लम्बा, शेषनाथ यादव, बासुदेव यादव, संतोष झा, राजन झा, दीपांशु तिवारी, अजय दुबे, बिंदु तिवारी,खुशी तिवारी, अंजू देवी, वीरेंद्र वर्मा, अवतार चंद, रामपाल शास्त्री आदि मौजूद रहे।













