Rewari News : राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ सात दिवसीय कैंप के छठे दिन सेक्टर चार के केशव पार्क में शिविर आयोजित किया गया । इस मौके पर डॉ. दीपक यादव और डॉ. रूपचंद ने लोकतंत्र और वोटिंग के महत्व पर स्वयंसेवकों को जागरूक किया।
स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली। नपा के पूर्व चेयरमैन विजय राव ने जागरूकता रैली को रवाना किया। इस मौके पर 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने डॉ. गजेंद्र यादव कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में भागीदारी निभाई।
मतदाता जागरूक रैली केशव पार्क से शुरू होकर सेक्टर चार से होती हुई वापस पार्क पहुंची। आरडब्ल्यूए प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक महान उत्तरदायित्व भी है।
इस मौके पर आरडब्ल्यूए के सचिव सुरेश कुमार, डॉ. नीरज यादव, सोमवीर जाखड़ और आनंदपाल ने अहम योगदान दिया।
लोकतंत्र की ताकत – जनता की भागीदारी
लोकतंत्र का अर्थ है “जनता का, जनता के द्वारा, और जनता के लिए शासन”। लेकिन यह केवल तब संभव है जब हम सब अपने कर्तव्यों को समझें और उनका पालन करें। लोकतंत्र तभी सफल होता है जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करता है और सही उम्मीदवार का चयन करता है।
मतदान क्यों आवश्यक है?
1. एक वोट की ताकत – कई बार लोग सोचते हैं कि उनके एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा? परंतु इतिहास गवाह है कि कई चुनाव केवल कुछ ही वोटों से जीते या हारे गए हैं। आपका एक वोट बदलाव ला सकता है।
2. एक सशक्त सरकार का निर्माण – एक शिक्षित और जागरूक मतदाता ही एक मजबूत सरकार का निर्माण करता है, जो देश के विकास और नागरिकों के हितों की रक्षा करती है।
3. लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा – यदि हम मतदान नहीं करेंगे, तो हमारे अधिकार धीरे-धीरे कमजोर हो सकते हैं और लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
4. भ्रष्टाचार पर नियंत्रण – जब लोग मतदान के प्रति उदासीन हो जाते हैं, तो गलत लोग सत्ता में आ सकते हैं, जिससे भ्रष्टाचार और अन्य सामाजिक बुराइयाँ बढ़ सकती हैं।
जागरूक मतदाता बनें
एक जिम्मेदार नागरिक वही होता है जो—

मतदान के दिन घर पर बैठने की बजाय मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करता है।

उम्मीदवारों के बारे में सही जानकारी जुटाता है और योग्यता के आधार पर मतदान करता है।

दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करता है।