मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: गांवो की होगी काया पलट, 9 गांवो मे इन्डोर जिम व 79 गांवो मे स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी, यहां देखिए गांवो की लिस्ट

On: June 14, 2023 8:22 PM
Follow Us:
रेवाडी:  तनाव को दूर करने व गांवो मे खुशहाल जीवन के लिए प्रशासन प्रयासरत है। पंचायतराज विभाग की ओर से जिले के 88 गांवो की अब काया पल्ट होगी।

 

जिला परिषद की ओर से वित्त 9 गांवों में इनडोर जिम एवं 79 गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। युवाओं एवं महिलाओं को अब गांवों में ही ई-लाइब्रेरी एवं इनडोर जिम की सुविधाएं मिलेगी।Patodi News: इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग डे पर चलाया जागरूकता अभियान
हर पंचायत पर खर्च होगे 5 करोड

विभाग की ओर से करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायतों के पास खाली पड़े पुराने भवनों का कायाकल्प कराने की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग की ओर से इन भवनों के नवीकरण का कार्य जुलाई में पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें  New Expressway: उत्तर प्रदेश में बनेगा 4000 करोड़ का लिंक एक्सप्रेसवे, किसानों को मिलेंगे मुहँ मांगे दाम
भवनो का होगा नवीनीकरण

सरकार ने योजना के तहत पंचायत विकास विभाग को पुराने जर्जर भवनों का नवीकरण कराने के आदेश जारी किए थे। सरकारी आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए विभाग की ओर से उन पंचायतों से पुराने भवनों को लेकर प्रस्ताव मांगे थे, जो जर्जर होने के कारण खाली पड़े हैं।

जानिए किन गांवो में बनेंगी इंडोर जिम

इंडोर जिम के लिए गांव मालपुरा, नयागांव, भांडोर, चीताडूंगरा,मनेठी, पुंसिका, गोलियाकी, जाहिदपुर व खोल शामिल है। इससे गांव के युवाओं को जहां एक तरफ अच्छी खेल सुविधाएं मिलेंगी, तो वहीं युवाओं को नशे से दूरी बनाने की भी प्रेरणा मिलेगी।Patodi News: इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग डे पर चलाया जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी से खाटूधाम के लिए शुरू हुई हरियाणा रोडवेज बस सुविधा

पंचायतों को ई-पुस्तकालय में पांच कंप्यूटर, इंटरनेट, दो टन का एसी लगेगा और 40 लोगों के बैठने की क्षमता रहेगी। सोलर पैनल से बिजली की व्यवस्था की जाएगी।

जिम में होंगे इस तरह के उपकरण

वर्तमान ग्रामीण युवाओं को जिम जाने के लिए शहर या कस्बे में जाना पड़ता है। अब गांव में जिम खुलने से उन्हें निशुल्क सुविधा मिलेगी।

इंडोर जिम में 20 तरह के आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। एसी की सुविधा भी रहेगी। जहां सुबह और शाम कसरत करके ग्रामीण अपनी सेहत दुरुस्त रख सकेंगे।

यह भी पढ़ें  Haryana: गुस्साए लोगों ने Kosli में लगाया जाम, जानिए क्या थी मांग ?
इन गांवों में बनेंगे महिला सांस्कृतिक केंद्र

महिलाओं को जागरूक करने के दृष्टिकोण से जिले के 12 गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र बनाने का निर्णय लिया है, जिनमें पावटी, खटावली, मालाहेड़ा, जाहिदपुर, नारायणपुर, गोकलगढ़, , बुडानी व अलावलपुर शामिल है।Haryana: बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए गांवो में बनाए जाएंगे आपदा मित्र: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

 

गांवों में ई-लाइब्रेरी और इंडोर जिम स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पंचायतों को जगह उपलब्ध करानी होगी। ग्रामीण लोगों को बेहतर सुविधाएं देने का हमारा प्रयास है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर ही फोकस किया जा रहा है।
-नरेंद्र गुलिया, एक्सईएन पंचायतराज विभाग

 

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now