मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: बुडाना में नहीं पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा वेन, प्रशासन की लापरवाही आई सामने

On: November 30, 2023 5:18 PM
Follow Us:

बुडाना में 50 नए लाभार्थी बनाए, पुराने लाभार्थियों से मुलाकात की: डॉ. सतीश खोला

रेवाड़ी: केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के पूरे हरियाणा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ यात्रा निकाली जा रही है। रेवाड़ी प्रशासन की ओर से गुरूवार को गांव बुडाना में संकल्प यात्रा जानी थी लेकिन यात्रा नहीं पहुचंने से ग्रामीणो में मायूसी छा गई।

जानिए क्या है यात्रा का उद्देश्य : बता दे कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी पहल है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है।

हरियाणा में इस यात्रा के दौरान प्रदेशभर में 57 रथ चल रहे हैं, जो एक दिन में कम से कम दो गांवों को कवर कर रहे हैं। यह यात्रा 25 जनवरी 2024 तक प्रदेश के हर गांव व हर शहर से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।Pari and Bhavya Bishnoi wedding: तीन लाख छपवाए कार्ड, 50 गांवो में देगें न्योता

यह भी पढ़ें  Haryana Crime News: दूल्हे की कार पर लाठी व तलवार से हमला

इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है। उसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा। जो लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।Pari and Bhavya Bishnoi wedding: तीन लाख छपवाए कार्ड, 50 गांवो में देगें न्योता

IMG 20231130 WA0113

इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीम की जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका पंजीकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  प्रोस्टेट और स्टोन के की समस्या में कारगर है लेजर सर्जरी

बुडाना में 50 नए लाभार्थी बनाए, पुराने लाभार्थियों से मुलाकात की: डॉ. सतीश खोला
मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा रेवाड़ी विधानसभा के बुडाना गांव से शुरू होनी थीं लेकीन यात्रा वैन नही आने के कारण आधिकारिक रूप से प्रशासन ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। लेकीन तैयारियां पूरी होने के कारण मैं और मेरी पीपीपी की टीम ने गांव के कार्यक्रम स्थल पर जाकर केंद्र व राज्य सरकार के लाभार्थियों से मुलाकात की , उनसे मोदी, मनोहर की योजनाओं का फीडबैक लिया ओर मौके पर ही 50 से ज्यादा नए लाभार्थी भी बनाए।

गांव के सरपंच राजकुमार ने मुख्यमंत्री जी के नाम विकास कार्यों का मांग पत्र भी दिया, दर्जनों नवयुवकों ने ग्रामीण खेल स्टेडियम की मांग की, बीपीएल परिवारों ने सरकार से पंचायती प्लॉट देने की मांग की।चीन में नया वायरस आया सामने, हरियाणा में अलर्ट ?

यह भी पढ़ें  Cold Wave: शिमला से भी ठंंडी रही राजधानी , जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

 

हमारी टीम ने पंचायत की मांग पर ग्राम दर्शन पोर्टल पर लाखों रुपयों के विकास कार्यों की राशी को अपलोड़ भी किया। पीपीपी स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया की प्रधानमन्त्री जी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीपीपी की स्थानीय टीम साथ रहती है। बुढ़ापा पैंशन, चिरायु कार्ड, बीपीएल कार्ड व सभी योजनाओं की जानकारी व पात्र लोग मौके पर ही इनका लाभ लें सकते है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now