Vaccine Update news: कोरोना रोधी वेक्सीन की कालाबाजारी की आशंका, शनिवार व रविवार को रेवाडी में नहीं लगेगी वैक्सीन

प्राईवेट अस्पतालों में दाम देकर वैक्सीन लगाने को मजबूर है लोग

रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाड़ी में कोरोना वैक्सीन खत्म होने के कारण दो दिन से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। हालांकि आज 11 बजे तक कोविशील्ड की 6 हजार डोज पहुंचने की संभावना है। ऐसे में अब टीकाकरण सोमवार से ही शुरू हो सकता है। पहले ये 6 हजार डोज शनिवार शाम तक पहुंचनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वैक्सीन के अभाव मे जिले के किसी भी केद्र पर वैक्सीन नही लगेगी।

बता दें कि रेवाड़ी में जुलाई के दूसरे सप्ताह से ही टीकाकरण का काम धीमा हो गया था। तीसरे सप्ताह तक तो रफ्तार और भी कम हो गई, क्योंकि पहले जहां एक दिन में 4 से 5 हजार डोज लग रही थी, वहीं अब 1 हजार से 1500 डोज ही हर रोज लग पा रही है। इतना ही नहीं दो दिन से तो किसी भी सेंटर पर एक भी डोज नहीं लगी है। जबकि अभी भी जिले की बड़ी आबादी को टीकाकरण की जरूरत है। अगले माह अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में टीकाकरण नहीं होना बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।

गुरुग्राम से मिलती है वैक्सीन:
रेवाड़ी व आसपास के जिलों को गुरुग्राम से वैक्सीन का स्टॉक मिलता है, जबकि पूरे हरियाणा का रीजनल सेंटर कुरुक्षेत्र में बनाया हुआ है, जहां से गुरुग्राम वैक्सीन पहुंचती है। लेकिन कहा जा रहा है कि गुरुग्राम में भी वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म हो गया था। आज वहां स्टॉक पहुंचने के बाद रेवाड़ी व अन्य जिलों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी।
दाम दो प्राइवेट अस्पातल में लगवाओ: प्राइवेट अस्पताल मे वेक्सीन उपलब्ध है। लेकिन वहां पर लगवाने के लिए चार्ज तय किया हुआ है। हालांकि पूंजीपति लोग भी इस तरह की सुविधा का लाभ रहे है। सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में है जहां पर वैक्सीन नहीं पहुचने के कारण लोग लंबे समस से वेक्सीन का इंतजार कर रहे है।