रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में कई दिनों के बाद शुक्रवार को 17 केंद्रों पर पहली डाेज ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से लगाई जाएगी। इसके अलावा 3 केंद्रों पर पहली डोज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से लगेगी। जबकि 18 केंद्रों पर दूसरी वैक्सीन मौके पर रजिस्ट्रेशन कराकर लगवा सकेंगे। जबकि जिले में अभी तक कुल 412416 टीके लगाए जा चुके हैं।
यहां लगेगी पहली डोज: शेड्यूल अनुसार जिले में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से पहली डोज 17 केंद्रों पर लगाई जाएगी। जिनमें 18 से ज्यादा आयु वर्ग में कोविशील्ड की गुरावड़ा में 150, एसडीएच कोसली में 200, बावल में 200, खोल में 200, मीरपुर में 200, डहीना में 150, फतेहपुरी में 200, टांकड़ी में 200, संगवाड़ी में 200, कसौला में 200, गांव चिमनावास में 100, बासदुदा में 150, गंगायचा अहीर में 150, भाडावास में 200, धारूहेड़ा में 200, बव्वा में 200, आकेड़ा में 150 डोज लगेगी।
दूसरी वैक्सीन के लिए यहां बनाए केंद्र:
विभागीय शेड्यूल अनुसार दूसरी वैक्सीन 18 केंद्रों पर लगेगी। जिनमें कोविशील्ड की जीएच रेवाड़ी में 300, गुरावड़ा में 50, बावल में 100, खोल में 100, डहीना में 100, फतेहपुरी में 70, टांकड़ी में 130, कसौला में 100, चिमनावास गांव में 100, बासदुदा में 50, सीहा में 100, भाडावास में 100, धारूहेड़ा में 100, गुडियानी में 100, आकेड़ा में 50, अजय नगर और शिव कॉलोनी में 200, जीएच रेवाड़ी में कोवैक्सीन की 200, यूपीएचसी राजीव नगर में 200 डोज लगाई जाएगी।