UPSC: इरादे मजबूत हो तो हर काम संभव, रेवाडी की आरती यादव ने दूसरे प्रयास में UPSC किया क्लियर

AARTI RAV KHALIYAWAS2
Spread the love

हरियाणा: गांवो में प्रतिभा की कमी नहीं है। रेवाडी जिले के धारूहेडा के गांव खलियावास की बेटी ने यूपीएससी  (upsc)पास करके यह दिखा दिया है। ग्रामीण क्षेत्र मे पली व पढी आरती राव ने दूसरे प्रयास में 592 वां रेंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है।Haryana News: नही थम रहा टैंकरो से तेल चोरी का खेल, चोरी करते दो दबोचे

AARTI RAO UPSC 3

आरती राव ने रेवाडी के केंब्रिज स्कूल से बाहरवी तथा दिल्ली यूनिवसीटी से एमएससी पास की है। वह इससे पहले पीएमटी भी पास आउट है। आरती राव ने बताया अगर ईरादे बुलंद हो तो हर काम संभव है। वह 8 से 10 घटे नियमित पढाई करती थी।

 

ARTI RAO KHALIYAWAS
धारूहेडा: आरती राव SDM का स्वागत करते हुुए

माता पिता ने बढाया मनोबल
आरती राव ने बताया कि उसकी माता मुनेश देवी व​ पिता विशंबर दयाल ने हमेशा ही उसका मनोबल बढाया है। पिछले बार उसे सफलता नहीं मिली थी तो उसके माता ने कहा कि प्रयास करो जरूरत सफलता मिलेगी। आरती राव के पिता विशंबर दयाल एक्साईज टैक्सेशन गुरूग्राम मे कार्यरत है, जबकि माता ग्रहणी है।

AARTI RAV KHALIYAWAS 1

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। किया यूपीएसी प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून 2022 को हुई थी, जिसके रिजल्ट 22 जून को आ गए थे। मेंस परीक्षा 16-25 सितंबर 2022 तक हुई थी। इसके रिजल्ट 6 दिसंबर को घोषित किए गए। साल 2022 के इंटरव्यू 18 मई को पूरे हुए थे और अब 23 मई को फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए गए।

गांव का किया नाम रोशन: गांव खलियावास की बेटी आरती यादव ने फिर एक बार गांव का नाम रोशन किया है अब उनका चयन यूपीएससी में हुआ है। गांव के सरपंच राजकुमार यादव ने बताया की आरती यादव इससे पहले एचसीएस की परीक्षा पास की थी और उनका एसडीएम पद पर चयन हुआ था।Rewari News: विद्युत निगम की ओर से नंदरापमुर बास में लगाया खुला दरबारAARTI UPSC 4

हाल फिलहाल वह गुड़गांव में ट्रेनिंग कर रही है ।आरती यादव का यूपीएससी क्लियर होने पर गांव में खुशी का माहौल बन गया। सभी ग्राम वासियों ने उनके घर जाकर उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Rewari: रोडियो से भरा ट्राला केंटर पर पलटा, केंटर चालक की मौत, हाइवे पर चार घंटे लगा जाम
बधाई देने वालो का लगा तांंता: इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामनारायण, रणधीर सिंह, मुन्नीलाल, पहलाद सिंह, अमर सिंह, मास्टर वीर सिंह, मास्टर राजाराम, धीरज यादव पंचायत समिति सदस्य ,मनीषा पंच, अजीत सिंह, करण सिंह, महेंद्र, योगेश, लाली देवी, रामाननंद,मोतीलाल ने बधाई दी।