Political News Haryana, Aarti Rao, Best24News : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव ने पहली बार रेवाड़ी से चुनाव लड़ने की ताल ठोक दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी संकेत दिया है अगर बीजेपी ने उनको लडने का मौका नहीं दिया तो वह निर्दलीय चुनाव लडेगीपुलिस ने सुलझाई महंत मर्डर गुत्थी, आद्यतन अपराधी है हत्या करने वाला आरोपी
शुक्रवार को शहर के सरकुलर रोड स्थित मॉल में आयोजित स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया में चर्चा है कि आरती चुनाव कहां से लड़ेगी? कभी अटेली, कभी नांगल चौधरी, कभी कोसली और नारनौल का नाम आता है, रेवाड़ी को भूल गए क्या?
उन्होंने कहा कि मेरा गांव इसी जिले में है। मैं चुनाव जहां से भी लडूं, मगर हमेशा रेवाड़ी के साथ हूं। उन्हेांने कहा कि हमें एक होकर रहना होगा, वरना दक्षिण हरियाणा को जो थोड़ी बहुत तवज्जो मिलती है, वो भी बंद हो जाएगी।
उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिण हरियाणा के लिए हमेशा काम किया है। पिता से ईमानदारी और मेहनत का पाठ सीखा है। वह चुनावो की तैयारियो को लगातार रैली पर रैली करती जा रही है। उनकी रैली मे इस कदर भीड उमडी रही है, जिससे साफ जाहिर है जनता उनके साथ है।
विरासत की सियासत: भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेंद्र सिंह और पिता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए कदम बढ़ाने जा रही है। आरतीराव ने कार्यकर्ता सम्मेलनों का आगाज आगामी 26 फरवरी को नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से किया। । पहला कार्यकर्ता सम्मेलन नायन गांव हुआ।
Rewari: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर झूमे श्रद्धालु
इसके बाद आरती अहीरवाल के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी दादा व पिता के समर्थकों से सीधा संवाद करना शुरू कर दिया है। राव इंद्रजीत बेटी को राजनीति के गुर सिखा चुके हैं। पिता के गुरुमंत्र के बल पर ही आरती अकेले दम पर मैदान में उतर रही हैं। रेवाडी में इसी लिया ऐलान कर दिया है।
ये रहे मौजूद: नगर पार्षद दीपक अग्रवाल व केएलपी कॉलेज प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष अमित गुप्ता के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव, प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील यादव मूसेपुर, चेरपर्सन पूनम यादव, श्याम चुघ, पूर्व जिला प्रमुख शशिबाला, राधे श्याम गुप्ता, रिपु दमन गुप्ता, वैश्य समाज व व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।