इंजतार खत्म: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेवाड़ी को दिया तोहफा, अब हर दिन रेवाड़ी में रूकेगी बंदे भारत

VANDE BHAERT

हरियाणा: रेवाड़ी के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कई दिनो से की जा रही मांग के चलते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने आखिरकार इस मांग को पूरा करवा ही दिया है। अब 6 अगस्त यानि रविवार को रेवाड़ी वंदे भारत का ठहराव कर दिया गया है।Weather Alert: सुबह से ही एनसीआर में झमाझम बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौमम

जानिए क्या रहेगा समय: रेल मंत्रालय ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्‍या 20977/20978 अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Ajmer-Delhi Cantt-Ajmer Vande Bharat Express) को छह अगस्त 2023 से रेवाड़ी स्टेशन पर स्टॉपेज हो गया है। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो- दो मिनट के लिए होगा। अन्य ठहराव और समय सारणी यथावत रहेगी।BANDE BHRAT TRAIN

 

20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह अगस्त से रेवाड़ी स्टेशन पर सुबह 10:33 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह अगस्त से रेवाड़ी स्टेशन पर रात्रि 07:35 बजे पहुंचेगी।Haryana Violence: नूंह हिंसा में SP के बाद नपे डिप्टी कमिश्रर, CID इनपुट के बावजूद एसपी अवकाश पर क्यों गए

लोगो ने जताया आभार: रेवाड़ी के व्यापारियों ने बताया कि वंदे भारत का रेवाड़ी स्टोपेज नही था। इसके लिए रेवाड़ी के व्यापारी व यात्री केंद्रीय मंत्री से मिले ​थे।

 

इसी के चलते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की अनुकंपा के चलते रेलवे विभाग ने रेवाड़ी में वंदे भारत का ​रविवार , 6 अगस्त से ठकराव शुरू हो गया है। पाटोदी रेल यात्री संघ के प्रधान जाटोली के रहने वाले योेगेंद्र चौहान ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है।ै

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan