मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: कुश्ती दंगल से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने ठोकी ताल, देश हित के लिए Modi को जिताए

On: April 22, 2024 8:17 PM
Follow Us:

Haryana: केंद्रीय मंंत्री ने राव इंद्रजीत (Rao inderjit singh)  ने कहा मेरे पास इलका बडा होने के चलते मै हर गावं नहीं पहुंच पा रहा है। देश हित के लिए मोदी  (PM Mosi) को समर्थन करें। मुझे पहले भी अहीरवाल से भरपूर सर्मथन मिला है। उम्मीद है इस बार पहले से भी ज्यादा समर्थन मिलेगा। मेंले में बडी संख्या में राव के भाषण सुनने के लिए कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

सोमवार को गांव भटसाण (Bhatsana Mela)  में बाबा बिशन दास महाराज  (baba Bishan das mandir)  के मेले में बोल रहे थे। उन्हूोंने किसी गावं की कोई समस्या है वह मुझे बताए, प्राथमिकता से समाधान करवाया जाएगा। मेला कमेटी की ओर से  31 हजार , 21 हजार व 11 हजार का कुश्ती दंगल भी करवाया गया।

यह भी पढ़ें  रेवाडी में शुक्रवार को पहली 11720 डोज व दूसरी 22380 डोज उपलब्ध, जानिए कहां कहां है कितनी डोज

मेला कमेटी के प्रधान कृष्ण नंबरदार व सरपंच भूप सिंह ने बताया कि मेले में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, डा बनवारी लाल, नपा अध्यक्ष कंवर सिंह, समाज सेवी सतीश,  निरंजन लाल जिला पार्षद, पूर्व सरपंच नंंदरामुपर बास से रावत,  पूर्व सरपंच लाल सिंह, पूर्व सरपंच मुकेश बतौर विशिष्ठ अतिथि का मेला कमेटी की ओर  से स्वागत किया।

मेले में सुबह हवन तथा दोपहर कुश्ती दंगल व भंडारे का आयोजन किया गया। मेले के लिए मेला कमेटी ने आस पास के गांवो के लेाग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Panipat: राम​रहिम के 18 अनुयायी कोर्ट से बरी? जानिए क्या था मामला

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now