Superfast Express Train: 2 मार्च से इस रूट पर चलेगी दो विशेष ट्रेन, जानिए टाइम टेबल व रूट

TRAIN 11zon

Superfast Express Train: रेलवे मे यात्रा करने वालो के लिए बडी खुशी की खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर असरवा (अहमदाबाद)- जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (superfast express ) नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।Haryana: इस शहर में लगेगा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु मेला

इस रेलसेवा का शुभारंभ 2 मार्च को उदयपुर से जयपुर के मध्य विशेष रेलसेवा के रूप में किया जा रहा है।

जानिए क्या रहेगा समय
नियमित रेलसेवा गाड़ी संख्या 12981,जयपुर -असारवा सुपर फास्ट रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 3 मार्च से एवं गाड़ी संख्या 12982 असारवा जयपुर सुपरफास्ट (superfast ) रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 4 मार्च से संचालित की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 2 मार्च को उदयपुर से 17:15 बजे रवाना होकर 00:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।

वीर सावरकर पार्क नाम से इतनी घबराट क्यों ? श्रीनिवास ने ​रेवाडी विधायक से पूछा सवाल
नियमित रेलसेवा गाड़ी संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट (superfast train) रेलसेवा दिनांक 3 मार्च से जयपुर से 19:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:50 बजे असारवा पहुंचेगी।

 

गाड़ी संख्या 12982, असारवा- जयपुर सुपरफास्ट (superfast train) प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 4 मार्च 2023 से असारवा से 1845 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan