
खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, प्रशासन मौन
रेवाड़ी: कोसली कस्बा में ईंट भट्ठे पर धमाके के साथ पानी की टंकी दीवार फटने से गर्भवती महिला सहित 2 की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनो के ब्यान पर भट्ठा मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।Vishwa Hindu Parishad: हर घर में जायेंगे पीले चावल और निमंत्रण
सुविधाओं की खुली पोल: मृतक किरण के पति दौलत मांझी ने बताया कि हम सभी भट्ठा पर काम करने वालों ने मालिक को बार-बार कहा था कि पानी की टंकी की हालत जर्जर है। पानी का रिसाव हो रहा है, लेकिन बार-बार कहने के बाद भी भट्ठा मालिक ने लापरवाही करते हुए पानी की टंकी को ठीक नहीं करवाया। अगर समय रहते इधर ध्यान दिया जाता तो हादसा नहीं होता। सबसे अहम बात यह है सहायता करने की बजाय व मौके से फरार हो गया।Rewari: फिर उठने लगी अहीर रजिमेंट बनाने की मांग, कापडीवास में बैठक आयोजित
जानिए क्या था मामला: कोसली के गांव कृष्ण नगर (लूला अहीर) निवासी विनोद ने गांव के पास ही बीएस भट्ठा लगाया है। जहां पर बिहार निवासी दौलत व उसकी पत्नी किरण (25) दीपावली से पहले काम करने के लिए अन्य लोगों के साथ आए थे।Rewari News: कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
रविवार को 9 माह की गर्भवती किरण और 17 साल की लड़की रशीदा खातून आसाम सुबह भट्टा पर बनी सीमेंट-ईंट की पानी की टंकी के पास कपड़े धो रही थी। तभी जोरधार धमाके के साथ टंकी फट गई। कोसली थाना पुलिस ने दौलतराम मांझी की शिकायत पर भट्ठा मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।