Bhiwadi: हरियाणा से राजस्थान जाती नोटो से भरी दो कार पकडी, रिमांड में खुलेगा राज

CASH 500

भिवाड़ी: राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने है। चुनाव में वोट बैंक को तोडने के लिए पैसे देने का खेल शुरू हो गया है। भिवाड़ी पुलिस ने कैपिटल मॉल के पास नाकाबन्दी के दौरान कार्रवाई करते हुए अलग-अलग दो व्यक्तियों से साढ़े तीन लाख रुपए जब्त किए है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।Haryana News: शिक्षा विभाग ने गेस्ट टीचर्स को दीपाली पर दिया बडा झटका, सारी उम्मीदों पर फिरा पानी

केस एक: बता दे कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कैपिटल मॉल के पास नाकबंदी की गई थी, नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा गाड़ी को रुकवाकर जांच की गई तो उसमें 500 रुपए और 100 रुपए की नोटों की 4 गड्डियां बरामद मिली

THANA BHIWADI 11zon

क्रेटा चालक कोटकासिम के बैरावास कला के रहने वाले अभय सिंह से पूछताछ की गाडी में रखे दो लाख नकदी के बारे में कोई जबाव नहीं दे पाया। पुलिस ने कार व नकदी को जब्त उसे काबू कर लिया है।21अक्टूबर को हरियाणा में स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने सुनाया फरमान, जानिए क्यों ?

केस दो: नाकाबंदी के दौरान ही सांथलका के रहने वाले आयुष पुत्र रामचन्द्र की बोलेरो गाड़ी को चैक किया गया तो उसकी गाड़ी में 500 और 100 रुपए नोटों की गड्डी मिली जिनमें कुल डेढ़ लाख मिला। चालक से पूछताछ की गाडी में रखे डेढ लाख नकदी के बारे में कोई जबाव नहीं दे पाया।

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से मिले कुल 3.50 लाख रुपए जब्त कर लिए है और पुलिस दोनों ही व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।