मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Traffic Rules Violation: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की ऐसे करें शिकायत, जानें क्या है तरीका

On: April 2, 2024 5:21 PM
Follow Us:

रेवाडी पुलिस ने 31 दिन में 8103 किए चालान, 90 लाख वसूला जुर्माना

Traffic Rules Violation: अक्सर ऐसा होता है कि आप सड़क पर गाड़ी चला रहे हो और किसी ने आपको पीछे से आकर आपकी गाड़ी में टक्कर मार दी। या कई बार ऐसा होता है कि जल्दी निकलने के चक्कर में कोई आपको चोट पहुंचाते हुए आगे बढ़ जाता है। उस वक्त आप कुछ नहीं कर पाते। कई बार इस वजह से आपको भी नुकसान हो जाता है।

 

किसी व्यक्ति के ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से सडक पर कई बार दुर्घटना हो जाती है तो कई बार जाम लग जाता है। अगर आप ऐसी समस्या से परेशान हैं तो हम आपको ऐसे कई तरीके बताने जा रहे जहां आप आसानी से कंप्लेन कर सकते है। तो चलिए आपको बताते हैं कंप्लेन करने के आसान तरीके..

यह भी पढ़ें  Railway news : हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव

गाड़ी की साफ फोटो खींचे

अगर आप 112 नंबर पर कॉल किये बिना आप किसी के ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने की शिकायत करना चाहते हैं तो हम आपको इस बारे में बता रहे हैं। अगर आपको कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता दिखता है तो आप अपने मोबाइल से उस व्यक्ति की सही तरीके से फोटो खींचे. उस फोटो को आप ट्विटर, फेसबुक या वॉट्सअप के जरिए ट्रैफिक पुलिस को भेज सकते हैं।

SP REWARI SASHANK SAWAN

मोबाइल पर दे सूचना: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी शशांक कुमार सावन ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें  Haryana में खोंले जाएंगे 250 जिम, यहा पढिए गांवों की सूची

रेवाड़ी पुलिस ने 31 दिन में काटे 8103 चालान: मार्च माह 2024 मे 8103 वाहनों के चालान करते हुए 41 वाहन इंपाउंड किए गए। इन वाहनों में मुख्यतः 6 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 5 ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग 667, ओवर स्पीड 26, विदाउट हेलमेट 4430, विदाउट सीट बेल्ट 232, मोबाईल फोन यूज करने के 46 एवं 1746 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 89 लाख 82 हजार 900 रुपए का जुर्माना किया गया।

वाहन चालको को किया जागरूक: रेवाड़ी पुलिस आमजन से अपील करती है कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सड़क हादसों पर लगाम लगाने में रेवाड़ी पुलिस का सहयोग करे।

यह भी पढ़ें  मकर संक्राति की तैयारियों को लेकर गौशाला में बैठक आयोजित

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now