धारूहेडा: गांव महेश्वरी में रविवार को एक दुकानदार पर पडोसी होटल मालिक ने कातिलाना
हमला कर दिया तथा मारपीट करके उसके पास से 19 हजार 500 रुपए नकदी छीन लिए। इतना ही नहीं उसे छुडवाने लगे उसके भाई को भी आरोपितो ने पीट पीट कर घायल कर दिया। दोनों को रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ।Weather Alert: इन राज्यो में जमकर होगी बारिश, जानिए अपने शहर का मौसम
सेक्टर छह थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि महेश्वरी स्थित भगवान सिंह कॉलोनी निवासी विक्रम कौशिक ने भिवाड़ी मोड पर दुकान की हुई है। रविवार की शाम विक्रम अपने भाई विकास कौशिक के साथ दुकान पर गल्ले को चैक कर रह था।

पडोस होटल मालिक ललित दायमा व एक युवक उसके पास आए। आरोपितो ने लाठी डंडो व बैल्टो से पीट पीट कर उसे घायल कर दिया।
सतनाम महाराज के अवतार दिवस पर अनूठे तरीके से सेलिब्रेट करेंगी साध संगत
मारपीट कर छीनी नकदी: व्यापारी का आरोप है कि पहले दोनो से गाली-गलौज की और फिर विक्रम के साथ हाथा-पाई करते हुए उसके पास से साढ़े 19 हजार 500 रुपए भी छीन लिए।जब उसने विरोध तो उसने अपने अन्य साथियो का बुला लिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से धमकी देकर भाग गए। सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची तथा घायल के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया है।

















