रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के तुर्कियावास निवासी प्रदीप सिंह, राजस्थान के भरतपुर जिले के गाँव जटवास निवासी आसम, राजस्थान के अलवर जिले के गाँव चोमा तिलवाड निवासी जमालु, राजस्थान के भरतपुर जिले के गाँव कांबन का बास निवासी राहुल खान व राजस्थान के भरतपुर जिले के गाँव सिकरी निवासी सुखजीवन के रूप में हुई है। जाँचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता महाबीर पुत्र राजसिंह निवासी गाँव घासेडा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मेरी गाँव बीकानेर में टाईल की फैक्ट्री है। गत 18 जून की शाम को मैं अपना ट्रैक्टर अपनी टाईल फैक्ट्री मे खड़ा करके गया था। जब अगले दिन सुबह मैं फैक्ट्री में वापिस आया तो मेरा ट्रैक्टर वहाँ नही मिला। इसके बाद मैंने आस-पास पता करके का प्रयास किया लेकिन मेरा ट्रैक्टर कहीं नही मिला। थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पांच आरोपियों को भरतपुर राजस्थान अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।
Uncategorized