Rewri: सांप्रदायिक सद्भाव और शांति के लिए निकाला मशाल जुलूस

JULUSH

रेवाड़ी: सांप्रदायिक सद्भाव एवं शांति के लिए सांप्रदायिक सद्भाव एवं शांति नागरिक मंच के तत्वावधान में मोती चौक पर शुक्रवार रात को मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस से पहले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए।

कोसली, बावल व रेवाड़ी में लोक अदालत 9 को, जानिए कौन से मामलों की होगी सुनवाई

वक्ताओं ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी की मार से पीड़ित युवाओं को कट्टरता एवं अंधता में फंसाया जाता रहा है, ताकि उनका ध्यान ज्वलंत मुद्दों से हटाकर विनाश की तरफ लगा दिया जाए।

देश की एकता और अखंडता के निर्माण में देश के असंख्य मनीषियों ने अपने खून से सींचा था, आज कुछ विभाजनकारी ताकते देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है। सभ्य एवं लोकतांत्रिक समाज में कट्टरता और धार्मिक अंधता की कोई जगह नहीं हो सकती।

आईटीबीपी जाटूसाना की पहल: कैंपस, जलघर और गोशाला में करेंगे पौधारोपण

इस मौके पर कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व डीईओ धर्मवीर बल्डोदिया, कैलाश चंद, कैलाश चंद जांगिड़, डॉ. पूनम यादव, रिटायर्ड ईओ मनोज यादव एडवोकेट, अजय सिंह एडवोकेट, पवन एडवोकेट, सतपाल चौधरी, रणबीर एडवोकेट कैलाश चंद जांगिड़, डॉ. पूनम यादव, रिटायर्ड ईओ मनोज यादव एडवोकेट, अजय सिंह एडवोकेट, लालसिंह जिला कल्याण अधिकारी, लाल सिंह नेवी, रामौतार एकलव्य, जगदीश डहीनवाल, संदीप यादव, आरडी शर्मा, आरके यादव, राकेश कुमार, योगेश्वर, सुरेंद्र सिंह, सुमन कुमारी, तारा देवी, अमृतलाल व विक्की सहित अन्य मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan