Tobacco Day : World No Tobacco Day पर नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में Tobacco उत्पाद ना प्रयोग करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डॉ रजनीश कुमार ने कोटपा 2003 अधि नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
CM Flying Raid:: बहादुरगढ में अवैध गोदाम से 892 पेटियां शराब बरामद
Tobacco Day# उन्होंने कहा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर संबंधित व्यक्ति पर 200 रूपए का चालान किया जा सकता है। किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज की दूरी में कोई भी तंबाकू उत्पाद संबंधित दुकान नहीं होनी चाहिए व तंबाकू उत्पाद 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को बेचना दंडनीय अपराध है। जिसके तहत संबंधित व्यक्ति पर 200 रूपए का चालान किया जा सकता है।
Gurugram News: पुलिस कस्टडी से रैप व लूट के दो कैदी फरार-Best24news
नोडल अधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोटपा 2003 अधिनियम के सेक्शन 5 के अंतर्गत किसी भी दुकान पर तंबाकू संबंधित उत्पाद का एडवरटाइजमेंट नहीं किया जाना चाहिए।
सेक्शन 7 के तहत जिले में कहीं पर भी Tobacco Day खुली बीड़ी या सिगरेट भेजना एक दंडनीय अपराध है किसी भी बीड़ी या सिगरेट के पैकेट पर उचित वार्निंग पैकेट के 85 प्रतिशत भाग को कवर करनी चाहिए।
मां ने छ बच्चों को कुए में फैंका.. वजह जानकर हो जाएंगे हैरान-Best24news
ऐसा ना होने पर संबंधित उत्पादक पर 10 हजार तक का चालान किया जा सकता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शहर के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपस्थित स्टाफ व मरीजों को तंबाकू का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बव्वा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने गांव में एक रैली निकालकर गांव के लोगों को तंबाकू का उपयोग ना करने के प्रति जागरूक किया