Tiger News: बहरोड में टाइगर से हुआ महिला का सामना, दहाड सुनकर हुई बहोश

TIGER 6

रेवाडी से अब बहरोड पहुंचा टाइगर, हरियाणा व राजस्थान में मची अफरा तफरी
हरियाणा: सरिस्का से गायब हुई टाइगर को पकडन में सफलता नही मिल रही है। कई दिनो से रेसक्यू अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम को चकमा देकर टाइगर फरार हो जाता है। बहरोड में महिला पर हमले को लेकर एक बार फिर टाइगर चर्चा में आ गया है।

बार बार बदल रहा लोकेशन टाइगर
सोमवार को बाघ की लोकेशन राजस्थान के बूढ़ी बावल में पाए जाने के बाद से ही यह नर बाघ लगातार अपनी लोकेशन (Tiger Location change)  बदल रहा है जो पिछले दो दिनों से कही भी दिखाई नहीं देने से अब एक बार फिर दोनों राज्य के लिए बाघ की खतरा मंडाराता ही जा रहा है।Paytm को RBI का बडा झटका, 29 फरवरी के बाद नहीं दे पाएगा बैंकिंग सर्विस, पुराने ग्राहको का क्या होगा

बता दे कि 17 जनवरी को एसटी-2303 नर बाघ रात के अंधेरे में चलते-चलते राजस्थान के खुशखेडा मे आ गया था। यहां पर एक किसान पर हमल कर उसे घायल कर दिया था। वाद में वह हरियाणा के रेवाडी रेवाड़ी स्थित साहबी क्षेत्र के जंगल में आ गया। 21 जनवरी को सर्च अभियान के चलते वन विभाग के दो कर्मचारियो पर हमला कर दिया था जिससे हीरा लाल घायल हो गया था उसका कर्मचारी बेहोश हो गया था।

वन रेंज अधिकारी शंकर सिंह ने बताया की अलवर के सरिस्का जंगल का एक टाइगर एसटी-2303 रास्ता से भटक गया है। वह हरियाणा व राजस्थान सीमा में खेतो में धूम रहा है। रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि यह टाइगर (Tiger)महज ढाई साल का है। इसलिए इसके गले में कॉलर आईडी भी नहीं है।Chandigarh Mayor Election 2024: भाजपा की जीत पर मचा घमासान, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

कॉलर आईडी लगाने के लिए कम से कम 4 साल की उम्र होनी जरूरी होती है। ऐसे में वन विभाग के अधिकारी फिलहाल इस टाइगर के पदचिह्नों का पीछा करते हुए उसे ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उसे पकडने मे सफलता नहीं मिली रही है

जानिए अब कहां है टाईगर
फिलहाल टाइगर बहरोह व बानसूर के आस पास धूम रहा है। एक बता तेजी से वायरल हो रही है कि टाइगर ने एक महिला पर हमला कर दिया था, लेकिन वह बाल बाल बच गई। महिला ने आप बीती लोगो को शेयर की है तो उनके रोंगते खडे हो गए है। बस बचाव यही है टाइगर के हमले से अभी तक काई जनहानि नहीं हुई है।