Tiger Location: पिछले 48 घंटे से टाइगर की मूवमेंट नहीं, जानिए सही लोकेशन

TIGER 7

Tiger Location:  सरिस्का वन विभाग अलवर से करीब 125 किलोमीटर दूरी तय हरियाणा के रेवाड़ी में पहुंचे टाइगर की पिछले तीन दिन से झाबुआ में कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दे रही है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब बाघ नए क्षेत्र की तलाश में है।

 

बाघ के झाबुआ में कई दिनो से रूकने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। फिहलाल तीन दिन से बाघ की कोई गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हुई है। वन विभाग के अधिकारियों का दावा है टाईगर कई ओर जगह जा सकता है।

सरिस्का वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ दोबारा से सरिस्का के जंगलों में जा सकता है। टीम का कहना है कि बाघ एक ही स्थान पर ज्यादा समय तक नहीं टिकता। ऐसे में अब वह अपना नया ठिकाना तलाश रहा है।Tiger Location

TIGER 2 1

32 ​दिन पहले हुआ था गायब
वन विभग के अनुसार यह वाघ 32 दिन से अलवर से गायब है। 15 अगस्त को पहले मुंडावर के गांव दरबरपुर में 5 लोगो को घायल किया था। उसके बाद टीम ने उसका पीछा किया।Tiger Location

 

बाघ कहीं भी हो, वह धीरे-धीरे वह अपने ठिकाने की ओर ही पहुंचेगा। जब 7 माह पहले रेवाड़ी में बाघ आया था, लेकिन कुछ समय बाद बाघ सरिस्का में धीरे-धीरे अपने आप ही चला गया था।Tiger Location

tiger 2

मूवमेंट अभी नहीं हो रही है। इससे पहले बाघ दो दिन छोड़कर कैमरे में कैद हो रहा था।ऐसे में उम्मीद है की बाघ वहां पर दोबारा कही ओर या फिर अलवर जा सकता है। अगर बाघ नहीं पहुंचता है तो उसको पकड़ कर सरिस्का में छोड़ा जाएगा।Tiger Location

सरिस्का टाइगर रिजर्व का बाध एसटी 2303 करीबन 9 दिनों से झाबुआ के जंगल में है। रेवाड़ी के जिलाधीश अभिषेक मीणा ने धारा 163 लागू करते हुए आदेश जारी किया है । बाघ की वजह से गांव में भय बना हुआ है।Tiger Location

संबधित थाना व प्रशासनिक अधिकारियों को इलाके में सावधान रहने के लिए मुनादी कराने के भी आदेश दिए गए हैं।