Loot in Rewari : पैट्रोल पम्प पर सरेआम हथियार के बल पर 29 हजार छीनने वाले काबू

BHARAT PATROL PUMP

Loot in Rewari:   रोडहाई पुलिस ने पैटोल पम्प के सैल्समैन से हथियार कि नोक पर 29460 रुपए छिनकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त 4 आरोपियो को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए है।

गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान जिला गुरुग्राम के गोपाल, जटौली निवासी रवि, युंपी के गोतमपुर जिला के मुकिमपुर सिवाडा निवासी लोकेश व जिला रेवाडी के गांव बहाला निवासी कुलदीप के रुप मे हुई है।

 

जांचकर्ता ने बतलाया की गत 11 अप्रैल को शिकायतकर्ता विजय कुमार ने पुलिस मे दी अपनी शिकायत मे बतलाया की मै ओम फ्युल्स एण्ड सर्विस पाल्हावास पर सेल्स मैन के रुप मे नोकरी करता हू।Loot in Rewari

 

11 अप्रैल को सुबह 5.00 बजे एक सफेद रंग कि बिना नम्बर कि हुण्डई कार पैटोल पम्प पर आई जिसमे चार नोजवान लडके सवार थे। कार के अन्दर से दो लडके निचे उतरे तथा 1100/- रुपए का तेल डलवाने के लिए कहा तो उसने गाडी मे तेल डाल दिया तो उन्होने मुझे 2 हजार को नोट दिया ओर मै जेब से खुले पैसे निकालने लगा तो उनमे से एक ने मुझे हथियार दिखाते हुए कहा कि सारे पैसे मुझे दे दो। तथा मेरी जेब से रात कि सैल के 29460/- रुपए छिनकर ले गए । Loot in Rewari

 

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त चार आरोपियो को अदालत से प्रोडैक्शन वारंट पर लेकर 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उक्त आरोपी गुरुग्राम जिला के किसी अन्य मुकद्मे मे भौडंसी जेल मे बन्द थे।