मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

फर्जी रजिस्ट्री करवाने वालो पर गिरगी गाज: रेवाडी में 29 कर्मियों को नोटिस जारी

On: April 8, 2022 9:24 AM
Follow Us:

हरियाणा: बिना एनओसी के रजिस्ट्रियों के मामले में अधिकारियो पर गाज गिरने वाली है। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और पटवारियों समेत कुल 29 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।

सरकार द्वारा सूची भेजे जाने के बाद डीसी यशेंद्र सिंह के निर्देश पर सीटीएम ने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों तथा डीआरओ ने पटवारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों और पटवारियों द्वारा मामले में अपना पक्ष रखे जाने के बाद डीसी के माध्यम से रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

Rewari Crime: कालेज में कहासुनी: छात्र को घोंपा चाकू-Best24news

बता दें कि हरियाणा नगरीय विकास एवं विनियमन अधिनियम की 1975 की धारा 7ए के अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्र घोषित कर दिया जाता है। अधिसूचित क्षेत्र घोषित होने के बाद उक्त इलाके में जमीन की रजिस्ट्री या लीज पर लेने से पहले क्रेता को नगर योजनाकार विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) लेना जरूरी होता है। इन जमीनों की सीधे रजिस्ट्री करना गैर कानूनी माना जाता है।

यह भी पढ़ें  Political News: हरियाणा में नये जिले व तहसील बनाने को लेकर आया बडा अपडेट

Highway Robbery : केबिन में सो ट्रक चालक पर हमला, 25 हजार नकदी व दो Mobile छीने-Best24news

रिमांइडर नोटिस भी भेजने के निर्देश

 

डीटीपी की एनओसी के बगैर रजिस्ट्रियों का मामला फरवरी की शुरूआत में खुलकर सामने आया था। राज्य सरकार ने संबंधित जिलों के डीसी को बिना एनओसी हुई रजिस्ट्रियों की सूची जारी की थी।

3 अप्रैल 2017 से लेकर 18 अगस्त 2021 तक की जांच में रेवाड़ी जिला में 3113 सेल-डीड होनी पाई गई। सरकार के अनुसार सेक्शन-7ए के उल्लंघन करते हुए ये डीड हुई हैं। प्रशासन ने उसके बाद नोटिस शुरू किए थे। अभी तक ज्यादातर का जवाब नहीं आया। अब अधिकारियों को रिमांइडर नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari: शिव महापुराण कथा: प्राचीन शिव मंदिर धारूहेड़ा में उमडी भीड़

Navratri 7th Day: आज करें मां कालरात्रि की पूजा, ये आरती करने से मां होंगी प्रसन्न
पटवारी एसो. दे चुकी धरना :सरकार ने पटवारियों को नेचर ऑफ लैंड बदलने को लेकर जांच में शामिल किया था। कार्रवाई के निर्देश हुए तो दी रेवेन्यु पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला रेवाड़ी ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसमें मांग की कि पटवारियों को इस कार्रवाई से अलग किया जाए, क्योंकि पटवारियों की रजिस्ट्री में भूमिका ही नहीं है।

‘संस्कारों’ पर हावी हुई, ‘वासना’ की जिद, भाई बहिन ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान-Best24news

यह भी पढ़ें  Rewari: लाखों रूप्ए की लागत से हरियाणा राजस्थान सीमा पर बना अवरोधक टूटने के कगार पर

सभी से मांगा स्पष्टीकरण: सेक्शन-7ए का उल्लंघन कर की गई रजिस्ट्रियों के मामले में सरकार से कार्रवाई के आदेश मिले थे। हमने इसमें शामिल तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और पटवारियों को नोटिस दे दिए हैं। इस बारे में सीटीएम और डीआरओ से स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी गई है। स्पष्टीकरण आते ही सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। – यशेंद्र सिंह, डीसी, रेवाड़ी।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now