मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: लूटरों को हथियार उपलब्ध करने वाले रिमांड पर

On: June 22, 2023 7:10 PM
Follow Us:

रेवाडी: रविवार को हाईवे पर सब्जी व्यापारी व कबाड़ी से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों की सहायता करने व उन्हें हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपियो को कसौला पुलिस ने गुरूवार को दबोच लिया है। आरोपियो की पहचान अलवर के गांव जोडिया निवासी कुलदीप व गांव डालावास निवासी असगर उर्फ ठाकर के रूप में हुई है।

BW2306DH05
Haryana Uday Outreach: 23 को गुरावडा व 27 को टांकड़ी में, जानिए क्या क्या होगी प्रतियोगिताएं
बता दे कि रविवार को सिलारपुर के संजीव व माढण के सुशील को भिवाडी जाना था। सुबह सुबह वे हाईवे पर ढाबे पर चाय पर चाय पीने के लिए रूक गए।

यह भी पढ़ें  Mohit's software: सड़क हादसों को रोकेगा मोहित का ये सॉफ्टवेयर, जानिए कैसे?

बाइक सवार अलवर के गांव लाडपुर निवासी जयभगवान, गांव जाटूवास निवासी पंकज उर्फ अक्कू व गांव जमालपुर निवासी दीपक उर्फ गोलू ने उनके पास 85 सो रूप्ए मोबाइल व उनकी केटर की चाबी छीन ले गए ​थे।Rewari: नपा धारूहेड़ा की हाउस मिटिंग 26 को

 

वही धारूहेड़ा में कबाडी के पास रहे त्रिवेणी से मोबाइल व गले से सोने की चेन व लाकेट, समीर से दस हजार रुपये व सलीम से ढाई हजार रुपये छीन ले गए थे। सीआइए धारूहेड़ा ने तीनों को काबू कर लिया था।

यह भी पढ़ें  जेल उपअधीक्षक की पत्नी पर बच्चे के साथ मारपीट का आरोप...सीएम को भेजी ​शिकायत

 

दो दिन रिमांड में खुलासा हुआ ​कि कुलदीप व असगर ने उनकी सहायता की तथा वारदात में उपयोग में लाया गया हथियार दिया। पुलिस ने दोनों को काबू करके एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now