Kanina: भगवान को नही बख्शा चोरो ने, बाघोत शिवालय से 7 किलो 800 ग्राम चांदी चोरी

bagheswar dham 11zon 1

पहले भी हो चुकी करोड़ों रुपये की सोने की मूर्ति चोरी, आजतक बरामद नहीं
कनीना। कनीना उपमंडल के गांव बाघोत स्थित बाघेश्वरी धाम पर जहां विगत वर्षों करोड़ों रुपये की सोने की मूर्ति चोरी हो गई थी, वही अब लाखों रुपए की चांदी की जलेरी चांदी चोरी हो गई।Haryana: इस जिले में 3 दिनों के लिए बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

बाघेश्वरी धाम के महंत रोशन पुरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को वह स्वयं तथा साथ में संजय पुरी एवं सुरेंद्रपुरी सोए हुए थे। बाहर आवाज सुनाई दी। जब बाहर निकल कर आए कृष्ण खड़ा हुआ था जिसके हाथ में लोहे का सरिया था।

शिवालय का ताला टूटा हुआ था। शिवालय में शिवलिंग पर लगाई गई चांदी जलेरी गायब मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि चांदी की चोरी रात एक बजे के आसपास की है। चांदी 7 किलो 800 ग्राम वजन की है जिसकी कीमत छह लाख रुपये आंकी गई है।

RSS: वीर सावरकर पराक्रम व साक्षरता दिवस मनाया
उन्होंने पुलिस में उसी से चांदी बरामद करके दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने आरोप के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

नहीं मिली मूर्ति आज: कुछ वर्षों पूर्व बाघेश्वरी धाम पर करीब एक करोड़ रुपये की सोने की मूर्ति चोरी हो गई थी। जो आज तक बरामद नहीं हो पाई है।
फोटो कैप्शन 01: शिवलिंग की जलेरी चोरी होने के बाद शिवलिंग।